Haryana Politics: घटे गैस के दाम तो रणदीप सुरजेवाला ने BJP को घेरा, बताया LPG का फुलफॉर्म, कहा- लूटो, कमाओ और...
गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती को लेकर सुरजेवाला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकारें 500 रुपए में सिलेंडर दे रही हैं. इसके डर से आनन-फ़ानन में आपका ये गिफ़्ट आया है.
![Haryana Politics: घटे गैस के दाम तो रणदीप सुरजेवाला ने BJP को घेरा, बताया LPG का फुलफॉर्म, कहा- लूटो, कमाओ और... LPG Prince in haryana Randeep Surjewala Targets PM Modi says Elections knock as soon as it comes Haryana Politics: घटे गैस के दाम तो रणदीप सुरजेवाला ने BJP को घेरा, बताया LPG का फुलफॉर्म, कहा- लूटो, कमाओ और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/0bcc64dc1b05cf02b959cd1a5ac634941693371269569743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने पर सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि L- लूटो, P- प्रॉफिट कमाओ, G - गिफ़्ट देने का नाटक करो! ये है मोदी जी की LPG योजना का कड़वा सच. पिछले साढ़े 9 सालों में मोदी सरकार ने से लगातार LPG के दाम बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों से लूटा. आठ लाख, तैंतीस हज़ार करोड़ से ज़्यादा जनता की जेब पर डाका डालकर लूटे!
लूट मोदी सरकार के DNA में- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने ट्वीट में आगे लिखा- अकेली हमारी उज्ज्वला की बहनों से ही 2017 से अब तक. अड़सठ हज़ार सात सौ करोड़ से ज़्यादा मुनाफ़ा कमा कर लूटे! देखें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ चार्ट. चुनाव की दस्तक आते ही, मोदी सरकार को 6 महीने पहले बेतहाशा महंगाई से पीड़ित हमारी माता-बहनों को गिफ़्ट देने की याद आ जाती है. साढ़े 9 साल लूटकर, चुनाव के कुछ महीने पहले छूट देकर वाहवाही लूटना, आख़िर किस Toolkit का परिणाम है? लूट मोदी सरकार के DNA में रची बसी है.
‘कांग्रेस सरकारें 500 रुपए में LPG सिलेंडर दे रही’
केवल दो सवाल मोदी जी, साढ़े 9 सालों में डकारें इन ₹ 8,33,640.76 करोड़ की भरपाई केवल ₹200 की चंद महीनों की की सब्सिडी से हो जाएगी? उज्जवला बहनों से जो ₹ 68,702.76 करोड़ लूटे और उनके चूल्हों पर खाना पकाने पर मजबूर किया, क्या आप उसका प्रायश्चित करेंगे? कांग्रेस की सरकारें अब 500 रुपए में LPG सिलेंडर दे रही हैं और देने वाली हैं, इसके डर से आनन-फ़ानन में आपका ये गिफ़्ट आया है. 2024 में देश की जनता भाजपा को रिटर्न कर आपको रिटर्न गिफ़्ट ज़रूर देगी!
200 रुपए कम हुए सिलेंडर के दाम
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की है. यानि अब 11 सौ रुपए से भी ज्यादा पहुंच चुका सिलेंडर 1 हजार रुपए से भी कम का आएगा. नई कीमतें आज से लागू हो गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)