लुधियाना: एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के लिए कराया मर्डर? AAP नेता की पत्नी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा
Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के एक नेता और उनकी पत्नी पर हमले की जानकारी सामने आई थी. घटना के एक दिन बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Ludhiana News: लुधियाना में आप के एक नेता और उनकी पत्नी रात के वक्त रेस्तरां से डिनर करके लौट रहे थे. बीच रास्ते में उनपर हमला हो गया. पत्नी की हमले में मौत हो गई जबकि आप नेता घायल हो गए. आप नेता ने बताया कि उनके साथ डकैती हुई है क्योंकि उनकी कार और जेवर भी लेकर लुटेरे फरार हो गए. हालांकि उनके इस दावे की पोल एक दिन बाद ही लुधियाना पुलिस ने खोल दी और जो खुलासा हुआ वह बहुत ही हैरान करने वाला है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अनोख मित्तल (35) पेशे से व्यवसायी हैं. उन्होंने पत्नी मानवी की हत्या करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था. यह सब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड प्रतीक्षा के लिए किया था. पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अनोख ने पांच लोगों को पैसे देकर बुलाया था. जिन्होंने उस वक्त हमला किया जब वे रेस्तरां से रात के वक्त डिनर करके लौट रहे थे.
घटना को डकैती का रंग देने की कोशिश
हमलावरों ने मानवी पर तलवार से हमला किया. इसके बाद वे कार और जेवर लेकर फरार हो गए. घटना को इस तरह दिखाया गया कि वह लूटपाट लगे. कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला कि अनोख ने ढाई लाख रुपये में सौदा पक्का किया था. कुछ पैसे एडवांस में दिए गए थे.पुलिस ने रिट्ड कार बरामद कर ली है और मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें अनोख की गर्लफ्रेंड भी शामिल है.
अनोख ने गढ़ी झूठी कहानी
अनोख के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की जानकारी मानवी को थी और दोनों में अक्सर लड़ाी हुआ करती थी. आप नेता ने दावा किया था कि हमले में वह बेहोश हो गया था जब होश आया तो देखा पत्नी खून से लथपथ है. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस मामले में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर फरार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - Punjab News: कौन हैं IPS जी नागेश्वर राव? जो बनाए गए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के नए चीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
