लोहड़ी उत्सव के दौरान हादसा, पतंगबाजी देख रही बच्ची के सिर में लगी गोली, मचा हड़कंप
Lohri 2025: लुधियाना में लोहड़ी उत्सव के दौरान हादसा हो गया. 11 साल की बच्ची घर पर मां के साथ दोपहर में पतंगबाजी देख रही थी. अचानक एक गोली सिर में लग गई. लड़की को अस्पताल ले जाया गया.
Punjab News: पंजाब समेत देश भर में उत्साह और उमंग के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया. सोमवार को सुबह से आसमान में पतंग नजर आई. घरों की छत पर चढ़कर लोगों ने पतंगबाजी की. वहीं, आज लुधियाना से दर्दनाक खबर सामने आई.
हवाई फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से 11 साल की बच्ची घायल हो गई. बच्ची लोहड़ी पर मां के साथ छत पर पतंगबाजी देख रही थी. घटना न्यू माधोपुरी गली नंबर तीन की है. घायल बच्ची की पहचान आशियाना के रूप में हुई है. बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों ने बच्ची के सिर से गोली निकाल दी. सूचना पाकर बस्ती जोधेवाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. एसीपी दविंदर चौधरी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब लड़की छत पर पतंगबाजी देखी रही थी तभी एक गोली सिर में लग गई. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हवाई फायरिंग की गई थी. उसी दौरान बच्ची के सिर में गोली आकर लगी. खून बहने पर बच्ची को गोली लगने का पता चला. तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
लोहड़ी पर बच्ची के साथ हादसा
डॉक्टरों ने बच्ची के सिर से गोली निकाल दी. बच्ची के पिता नासिर आलम कपड़ों पर कढ़ाई का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद दोपहर में बेटी छत पर पतंगबाजी देखने गई थी. पतंगबाजी देखने के दौरान अचानक सिर में गोली लगी. आयिशाना दौड़ती हुई मां के पास आई. उसने बताया कि सिर से खून बह रहा है. खून बहता देख मां आशियाना को तुरंत नजदीकी क्लीनिक पर ले गई. डॉक्टरों ने बच्ची के सिर से गोली निकाल दी. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज कर पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें-