Punjab News: लुधियाना के गांव धांदरा की संदीला कॉलोनी में लोहड़ी की रात हड़कंप मच गया. सिरफिरे ने पड़ोसियों का घर जलाने के लिए पहले गैस सिलेंडर में आग लगा दी. धमाका नहीं होने पर जलता गैस सिलेंडर उठाकर घरों में घुस गया. मलकीत सिंह, राजवीर कौर, दीपक, हरदीप सिंह, आशु, हैप्पी ने बताया कि रात को घरों में लोहड़ी का उत्सव मनाया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी मनदीप, उसकी पत्नी मधु, मां नरिंदर कौर अक्सर परेशान करते हैं. लोहड़ी की रात उन्होंने घरों को आग लगाने की कोशिश की.


स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों के हाथ में तलवार और धारदार हथियार भी थे. उन्होंने घरों के अंदर घुसकर जान बचाई. राजवीर कौर ने बताया कि लोहड़ी उत्सव के दौरान हमलावर तलवार और धारदार हथियार लेकर हमला करने पहुंचे. उन्होंने घरों के अंदर घुसकर जान बचाई. पड़ोसियों ने आगे बताया कि हमलावरों ने घरों को जलाने के लिए गैस सिलेंडर में आग लगा दी.


जलता गैस सिलेंडर लेकर घरों में घुसा सिरफिरा


सिलेंडर विस्फोट नहीं होने पर जलता गैस सिलेंडर लेकर घरों को आग लगाने की कोशिश की गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. अगली सुबह पीड़ित लोग पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सीपी कुलदीप चहल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. 


प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें-


जेल में बंद अमृतपाल सिंह अध्यक्ष नियुक्त, पार्टी का नाम 'अकाली दल वारिस पंजाब दे' रखा गया