Ludhiana School Bus Accident Case: पंजाब में लुधियाना के बीसीएम स्कूल में बस की चपेट में आने से बच्ची की मौत का मामला गरमा गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया. स्कूल प्रशासन पर सबूत मिटाने की कोशिश का भी आरोप लगाया गया है.


लुधियाना के बीसीएम स्कूल में पिछले दिनों बस से हुई दुर्घटना में बच्ची की जान चली गई थी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने लुधियाना में डिवीजन नं 7 पुलिस थाने के बाहर रोष प्रदर्शन किया. 


परिजनों का क्या है आरोप?


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले दिन स्कूल मैनेजमेंट की ओर से काफी देर तक उन्हें बाहर खड़ा करके रखा गया. यहां तक कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए और कथित तौर पर खून के निशान मिटाकर सबूत हटाने की कोशिश की गई. 


उन्होंने आरोप लगाया कि अगर परिजनों को समय पर अंदर जाने दिया होता, तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी. हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी से मिले बीजेपी नेता ने बाद में कहा कि उन्हें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.


16 दिसंबर को हुआ था लुधियाना में बस हादसा


लुधियाना में सोमवार (16 दिसंबर) को स्कूल के कैंपस में पहली क्लास की मासूम बच्ची को बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया था कि जब स्कूल मैनेजमेंट के कर्मचारी बच्ची को अस्पताल लेकर जा रहे थे, तो उसकी आंखें बाहर आई हुई थीं और सिर पर टायर के निशान थे. 


मृतक बच्ची के परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा


हादसे के बाद मृतक बच्ची के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया था. 6 साल की मासूम छात्रा का नाम अमायरा बताया जा रहा है. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. लुधियाना में सेक्टर 32 में BCM स्कूल स्थित है.


लुधियाना से प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें:


अपशब्द कहने पर SGPC अध्यक्ष ने बीबी जागीर कौर से मांगी माफी, पंजाब महिला आयोग के सम्मन पर पेशी