Ludhiana Bike Fraud: टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर ही रफूचक्कर हुआ शख्स, इंटरनेट पर की थी डील
सुमितपाल नाम के शख्स ने अपनी बाइक बेचने के लिए सोशल मीडिया पर ऐड पोस्ट किया था. इसके बाद आरोपी ने बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही और वापस ही नहीं लौटा.
Ludhiyana News: अक्सर हमारे सामने धोखाधड़ी के नए-नए मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक अजीब मामला पंजाब के लुधियाना में सामने आया है, जहां 'टेस्ट ड्राइव' के बहाने एक शख्स बाइक लेकर फरार हो गया. मोहर सिंह नगर में रविवार को एक शख्स बाइक का खरीदार बनकर आया और बाइक लेकर चला गया.
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी डील
दरअसल शिकायतकर्ता सुमितपाल सिंह ने कहा कि उनके पास एक यामाहा R15 है, जिसे वह बेचना चाहते थे और इसके लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक ऐड डाला था. इसके बाद आरोपी धनधारी कलां के रवि ने उनसे संपर्क किया. आरोपी सुमितपाल सिंह के घर डील करने आया, लेकिन पहले टेस्ट ड्राइव लेने की मांग की. टेस्ट ड्राइव की बात कहकर आरोपी वहां से चला गया और वापस नहीं लौटा.
पुलिस में दर्ज की शिकायत
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब रवि बाइक लेकर नहीं आया तो सुमितपाल को अंदाजा हो गया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच कर रहे एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें