Punjab News: पंजाब के लुधियाना में मकर संक्रांति पर मंगलवार दोपहर बाद पतंगबाजी को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 65 वर्षीय एक बुजुर्ग गुरमेल सिंह की मौत हो गई जबकि दो महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.


घटना मंगलवार को जसिसयां के पास केहर सिंह नगर कालोनी की है. जहां मोहल्ले के लोगों में पतंगबाजी को लेकर बहसबाजी शुरू हुई और देखते ही देखते बहसबाजी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें एक बुजुर्ग को हुड़दंग को रोकना महंगा पड़ गया. इस खूनी संघर्ष में 65 वर्षीय बुजर्ग गुरमेल सिंह की सिर में चोट लगने से मौत हो गई.


पतंगबाजी करते कर रहे थे लोग


सिविल अस्पताल में दाखिल मृतक गुरमेल सिंह के बेटे जसविंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मोहल्ले में कुछ लोग पतंगबाजी करते समय हुड़दंग कर रहे थे जिन्हें बार-बार रोकने पर भी वो नहीं मान रहे थे. हुड़दंग करने वालों में बाहर से भी कुछ लोग शामिल थे. दोपहर को उनके पिता गुरमेल सिंह जब उन्हें दोबारा हुड़दंग करने से रोकने लगे तो 15-20 लोगों ने हथियार लेकर उनके पिता पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर गहरी चोट लगी.


जसविंदर सिंह ने बताया कि दोषियों ने घर की महिलाओं को भी बुरी तरह से पीटा. जिसमें दो महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए. जसविंदर ने बताया कि वह एक फोटोगराफर हैं, जबकि उसके पिता घर में ही रहते थे.


जगतपुरी चौकी पुलिस ने शुरू की जांच


जगतपुरी चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के बेटे का बयान दर्ज कर बुजुर्ग के शव को अस्पताल में रखवा दिया है.


बुधवार को मृतक बुजुर्ग गुरमेल सिंह का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद दोषियों पर कारवाई की जाएगी और उन्हें काबू किया जाएगा.


(रिपोर्ट-प्रदीप भंडारी)


ये भी पढ़ें-


जेल में बंद अमृतपाल सिंह अध्यक्ष नियुक्त, पार्टी का नाम 'अकाली दल वारिस पंजाब दे' रखा गया