Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना में एक दुकानदार का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. जिस वक्त उनका अपहरण हुआ, वह एक वकील से मिलने गए थे. चार बदमाशों ने उन्हें जबरन ऑफिस से बाहर निकाला और आई20 कार में बिठा लिया. यह घटना लुधियाना के जनकपुरी बाजार में हुई है. पीड़ित की पहचान सुरजीत दिनकर पाटिल के रूप में हुई है.
सुरजीत पाटिल कुछ महीने पहले ही गुजरात से लुधियाना आए थे. वह अकेले ही एक पीजी में रहते थे. पुलिस का कहना है कि उनका परिवार यहां नहीं रहता था. ऐसे में उनसे संपर्क नहीं हो पाया. परिवार से संपर्क की कोशिश की जा रही है. जिस कार से अपहरण हुआ उसका नंबर मिल गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है. अलग-अलग टीमें गठित कर मामले की जांच की जा रही हैं.
क्या इस वजह से हुई किडनैपिंग?
एडीसीपी जगबिंदर सिंह ने कहा, ''कल किडनैपिंग का मामला हमारे सामने आया है. सुरजीत दिनकर पाटिल नाम का व्यक्ति है. उनका आहलूवालिया कॉम्प्लेक्स में दुकान है. कपड़े का कारोबार करते हैं. चार-पांच महीने पहले गुजरात से यहां रहने आए थे. वह अकेले ही पीजी में रहते थे. पहली नजर में यह बात सामने आई है कि किसी पार्टी से लेनदेन का मामला है. क्योंकि उनके परिवार वाले यहां नहीं रहते हैं तो उनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है.''
सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर से ली जा रही मदद
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. नाकाबंदी कराई गई है. जल्दी ट्रेस कर लेंगे. पुलिस अधिकारी ने कार का नंबर भी जारी किया है ताकि आम लोगों से मदद ली जा सके.
ये भी पढ़ें- क्या नवजोत सिंह सिद्धू अब सक्रिय राजनीति में लौटेंगे? खुद दे दिया जवाब, 'उनका पार्टी आलाकमान...'