Ludhiana News: लुधियाना के फोकल प्वाइंट स्थित बिहारी कॉलोनी में शुक्रवार (14 मार्च) को मस्जिद के पास पथराव के बाद दो समूहों में झड़प हो गई. इस पत्थरबाजी में दस लोग घायल हो गए. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किय है.


जानकारी के मुताबिक इस झड़प के दौरान दोनों पक्षों में ईंट पत्थर और बोतलें चली. कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की भी बात सामने आई है. इस घटना की वीडियो भी सामने आए हैं. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे.


सूत्रों ने बताया कि होली के जश्न के दौरान डीजे पर संगीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच तीखी बहस हुई. देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर और अन्य वस्तुएं फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.


पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस घटना को लेकर एडीसीपी प्रभजोत सिंह ने बताया कि यहां बाहर से काम करने आए दो लोगों ने शराब के नशे में पत्थरबाजी की, जिसके बाद हालात बिगड़े. उन्होंने बताया कि फिलाहल हालात काबू में हैं. पुलिस मौके पर नजर बनाए हुए है.


कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन से मांग की कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया जाए.


अब कैसे हैं हालात?
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पी.एस. विर्क ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. उन्होंने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है.


(प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट)


 



ये भी पढ़ें


अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लोहे की रॉड से हमला, 5 श्रद्धालु घायल, CCTV से हुई हमलावर की पहचान