Ludhiana Court Blast: प्राथमिक जांच में सामने आई ये बात, पुलिस कमिश्नर ने सबूतों को लेकर किया खुलासा
Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में पुलिस कमीश्नर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि हैंडलर की मौत हुई है. वहीं जांच टीम ने पोस्टमार्टम करा कर डीएनए प्रिजर्व करने की बात कही है.
![Ludhiana Court Blast: प्राथमिक जांच में सामने आई ये बात, पुलिस कमिश्नर ने सबूतों को लेकर किया खुलासा Ludhiana Court Blast Case: Ludhiana Commissioner of Police on Court Blast Case Preliminary Investigation Ludhiana Court Blast: प्राथमिक जांच में सामने आई ये बात, पुलिस कमिश्नर ने सबूतों को लेकर किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/e36fff00a4391638ad1cce18c1848478_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ludhiana Court Blast Case: पंजाब पुलिस द्वारा लुधियाना कोर्ट में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की जांच के मामले में जानकारी साझा की गई है. ये जानकारी लुधियाना पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को दी है. उन्होंने मीडिया को बताया है कि मामले की जांच चल रही है. हम घटनास्थल की जांच कर रहे हैं, हमनें अनुरोध किया है कि बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाए और डीएनए प्रिजर्व किया जाए.
प्रारंभिक जांच में मिले सबूत
पंजाब के लुधियाना पुलिस कमीश्नर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि हैंडलर की मौत हुई है. हमारे पास अच्छे सबूत हैं और हम उस पर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जांच में आगे प्रगति कर पाएंगे. ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 6 लोग घायल हुए हैं.
https://twitter.com/AHindinews/status/1474276754474684418
घटना स्थल से मिला टूटा मोबाइल
कोर्ट में ब्लास्ट के मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA जुटी गई है. गुरुवार को ही एनआईए के डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पंजाब पहुंच चुकी है. जो जांच में पुलिस को सहयोग कर रही है. शुक्रवार को जांच के दौरान घटनास्थल पर एजेंसियों को एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है. टूटे मोबाइल से भी फॉरेंसिक जांच के जरिए सबूत ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
ये कर रहे जांच
बता दें कि गुरुवार को लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट हुआ था. बम ब्लास्ट ने छह मंजिला कोर्ट की इमारत को पूरी तरह हिला दिया था. कोर्ट में ब्लास्ट के बाद तुरंत पुलिस जांच में जुट गई थी. वहीं गुरुवार को ही NIA और NSG भी मौके पर जांच के लिए भेंज दी गई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)