Ludhiana Court Blast Case: पंजाब पुलिस द्वारा लुधियाना कोर्ट में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की जांच के मामले में जानकारी साझा की गई है. ये जानकारी लुधियाना पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को दी है. उन्होंने मीडिया को बताया है कि मामले की जांच चल रही है. हम घटनास्थल की जांच कर रहे हैं, हमनें अनुरोध किया है कि बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाए और डीएनए प्रिजर्व किया जाए. 



प्रारंभिक जांच में मिले सबूत
पंजाब के लुधियाना पुलिस कमीश्नर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि हैंडलर की मौत हुई है. हमारे पास अच्छे सबूत हैं और हम उस पर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जांच में आगे प्रगति कर पाएंगे. ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 6 लोग घायल हुए हैं. 


https://twitter.com/AHindinews/status/1474276754474684418

घटना स्थल से मिला टूटा मोबाइल
कोर्ट में ब्लास्ट के मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA जुटी गई है. गुरुवार को ही एनआईए के डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पंजाब पहुंच चुकी है. जो जांच में पुलिस को सहयोग कर रही है. शुक्रवार को जांच के दौरान घटनास्थल पर एजेंसियों को एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है. टूटे मोबाइल से भी फॉरेंसिक जांच के जरिए सबूत ढूंढने की कोशिश की जा रही है. 

ये कर रहे जांच
बता दें कि गुरुवार को लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट हुआ था. बम ब्लास्ट ने छह मंजिला कोर्ट की इमारत को पूरी तरह हिला दिया था. कोर्ट में ब्लास्ट के बाद तुरंत पुलिस जांच में जुट गई थी. वहीं गुरुवार को ही NIA और NSG भी मौके पर जांच के लिए भेंज दी गई थी. 


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट पर बोले केजरीवाल- कुछ लोग पंजाब का माहौल ख़राब करना चाहते हैं


Punjab weather and pollution report: पंजाब में पारा और वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद घटी ठंड, अमृतसर में छाया घना कोहरा