Punjab News: पंजाब के लुधियाना में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जहां शहर के दुगरी इलाके के नितीश विहार में एक बच्ची को छत से गिरा दिया गया. गली में जब बच्ची को पड़ा हुए देख आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. बेबी केयर में भर्ती बच्ची की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बच्ची छत से गिरती हुई साफ दिखाई दे रही है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
बच्ची को गली में पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना के वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. वही पुलिस का कहना है कि अभी बच्ची को गिराने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. ना ही पता चल पाया है कि बच्ची किसकी है. पुलिस अब बच्ची को गिराने वालों तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है. पुलिस शहर के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों के रिकॉर्ड को खंगालने में लगी हुई है. घटनास्थल के आसपास के मकानों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है.
डॉक्टरों रख रहे है बच्ची का ख्याल
बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को देखने से पता चला है कि डिलीवरी से पहले बच्ची का जन्म हुआ है वो काफी कमजोर है और पूरे शरीर पर चोट के निशान है. बच्ची का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वही दुगरी थाना एसएचओ मधु बाला का कहना है कि उन्हें डॉक्टरों से पता चला है कि बच्ची अभी एक दिन की भी नहीं थी. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वही अस्पताल में एक महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया है. बच्ची के ठीक होने के बाद उसे अनाथालय को सौंप दिया जाएगा. वही पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है.