Ludhiana Corona Death: लुधियाना में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके लिए कोरोना से मरने वालों के परिजन लुधियाना प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट (https://ludhiana.nic.in) से अनुग्रह राशि लेने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और फिर मांगे गए दस्तावेजों के साथ उप-मंडल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.
लुधियाना के अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) संदीप कुमार ने कहा कि आवेदन पत्र लुधियाना प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके जरूरी दस्तावेजों के साथ उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जमा किया करना होगा. इसके लिए कोरोना पीड़ितों के परिजनों को मृत्यु के कारण को प्रमाणित करने वाला मृत्यु प्रमाण पत्र, दावेदार का पहचान प्रमाण, मृतक और दावेदार के बीच संबंध का प्रमाण, एक प्रयोगशाला रिपोर्ट सहित दस्तावेज जमा करने होंगे, जिसमें प्रमाणित किया गया था कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था. यदि मृत्यु अस्पताल में हुई हो तो वहां का लेटर, मूल और कानूनी-उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र में मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा.
संदीप कुमार ने कहा कि जहर, आत्महत्या, हत्या और दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कोरोना की मौत नहीं माना जाएगा, भले ही उस स्थिति में कोरोना रहा हो. उन्होंने कहा कि ये सभी दस्तावेज जमा करने के बाद परिजनों को उनके बैंक खातों में अनुग्रह राशि चली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द मिलेंगे Amarinder Singh, जानें कब होगा गठबंधन का एलान