Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में घनी आबादी वाले इलाके बाजवा नगर में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा, जिसमें 13 दमकल की गाड़ियों की मदद ली गई. फैक्ट्री में मौजूद तैयार कपड़े और कच्चा माल आग में खाक हो गया. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है.
लुधियाना के घनी आबादी वाले इलाके बाजवा नगर में तीन सगे भाइयों की तीन कपड़े की फैक्ट्रियां एक साथ हैं. इसमें से किसी में स्कूल ड्रेस तो किसी में अन्य गारमेंटस बनते हैं. इसको लेकर यहां बहुत ज्यादा संख्या में कपड़े के थान रखे हुए थे. इस दौरान गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब अचानक आग भड़क गई, जिसने देखते ही देखते तीन फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया.
राहगीरों ने फैक्ट्री मालिकों को सूचना
फैक्ट्रियों से निकलती आग की लपटों को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिकों को फोन कर दी. लोगों ने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. वहीं करीब आधे घंटे के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने से फैक्ट्रियों में रखे कपड़े और मशीनरी आग में जलकर स्वाहा हो गए.
सितंबर में मोहाली की केमिकल फैक्ट्री में लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में मोहाली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया था. इस आग से कुछ लोग भी झुलस गए थे. इसके अलावा अक्टूबर माह में अमृतसर की एक दवा फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी. अमृतसर के बाहर इलाके मजीठा मार्ग पर नागकलां गांव में ये दवाई बनानी की फैक्ट्री है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब के CM मान ने 1 नवंबर को होने वाली डिबेट का रखा ये नाम, जानें- किन्हें मिलेगा बोलने का मौका?