Punjab News: पंजाब में लुधियाना (Ludhiana) जिले के घनी आबादी वाले ग्यासपुरा (Giaspura) इलाके में रविवार को जहरीली गैस के रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बीमार पड़ गए. पुलिस ने बताया कि बीमार लोगों का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस घटना को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Balbir Singh) ने मुतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, "अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 को भर्ती कराया गया है. मैं मृतकों के परिजनों से मिलूंगा और 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करूंगा. साथ ही जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा घटना की उचित जांच की जाएगी.
सीएम मान ने जताया दुख
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने ट्वीट किया, "लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना बेहद दर्दनाक है. पुलिस, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है."
इलाके को खाली कराया गया
वहीं पुलिस ने कहा कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका क्या कारण था, यह फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है. बहरहाल, लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने बताया कि ऐसी आशंका है कि सीवर में कुछ रसायनों की मीथेन गैस से प्रतिक्रिया हुई होगी. पुलिस ने बताया कि इलाके को खाली करा लिया गया है और गैस के फैलने पर रिसाव स्थल की घेराबंदी का दायरा बढ़ाया जाएगा.
'लोगों में श्वसन संबंधी समस्या का लक्षण नहीं दिखा'
उपायुक्त ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले लोगों में श्वसन संबंधी समस्या का कोई लक्षण नहीं दिखा. उन्होंने कहा, "ऐसी आशंका है कि न्यूरोटॉक्सिन (विषाक्त पदार्थ के संपर्क में आने से तंत्रिका तंत्र की सामान्य गतिविधि में बदलाव) की वजह से मौत हुई है." जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम यह पता लगाएगी कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका स्रोत और कारण क्या था.
घबराने की कोई आवश्यकता नहीं- उपायुक्त
लुधियाना की उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ का एक दल अलग-अलग तरह के रसायनों के नमूने एकत्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब रासायनिक प्रक्रिया के बारे में पता चल जाएगा तो जानकारियां साझा की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि जिस गैस का रिसाव हुआ है, उसका असर काफी हद तक कम हो गया है. उन्होंने बताया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने वालों से दूर रहने को कहा. उन्होंने लोगों से इलाके से दूर रहने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें- Waris Punjab De: जेल में कैसी कट रही हैं अमृतपाल सिंह की रातें? मुलाकात के बाद चाचा ने बताया 'सच'