Punjab News: पंजाब के लुधियाना में गैस लीक की खबर से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरन्त एक्टिव हो गया. पुलिस और सिविल अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया. ग्यासपुरा इलाके को सील किया गया है. नगर निगम की टीमें भी मौके पहुंच गई हैं और सीवरेज लाइन चैक की जा रही है. आपको बता दें कि बीते 30 अप्रैल को भी इसी इलाके में गैस रिसाव हुआ था.
महिला को चक्कर आने पर हुआ शक
दरअसल, लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया. जब वहां से गुजर रही एक महिला उसी जगह चक्कर खाकर गिर गई जहां पर 30 अप्रैल को गैस रिसाव हुआ था. महिला ने वहां गिरने से लोगों में गैस लीक होने का डर फैल गया. जिसके बाद इलाके के लोगों ने तुरंत पुलिस और विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना को मामले की जानकारी दी.
‘नहीं हुआ गैस रिसाव’
विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना उस इलाके में गैस रिसाव जैसा कुछ नहीं है. लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर इलाका सील कर दिया गया है. जिला पुलिस प्रशासन फिलहाल मामले की पड़ताल कर रहा है. वहीं नगर निगम की टीमें भी गटर वगैराह खोल कर सीवरेज लाइन को चेक करने में लगी है.
लुधियाना गैस त्रासदी में 11 लोगों की गई थी जान
आपको बता दें कि बीती 30 अप्रैल को लुधियाना में गैस त्रासदी हुई थी. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. जिन लोगों की गैस के कारण मौत हुई उन लोगों के शरीर नीले पड़ गए थे. मरने वाले 10 लोग तीन परिवारों के थे और ज्यादातर बिहार और यूपी के रहने वाले थे. पंजाब सरकार की तरफ से गियासीपुरा गैस लीक में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. वहीं मजिस्ट्रेट जांच में इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं पाया गया है.