HM Amit Shah In Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चन्नी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निधाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी कह रहे हैं कि हम पंजाब को नशे से मुक्त करेंगे. अरे केजरीवाल जी, पूरी दिल्ली को शराब में डुबाने के बाद आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम नशे से मुक्त करेंगे. क्या ये पंजाब को नशा मुक्त कर सकते हैं? केजरीवाल साहब सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं.


'सीएम चन्नी का पंजाब की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं'


वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी जी के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित रह सकता है क्या? कोई कॉमेडी फिल्म नहीं देश चलाना है. इनका सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है. यूपीए की सरकार में हर रोज आतंकी घुसते थे, लेकिन हमने 10 दिन में पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक की. मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद 2015 में वन रैंक वन पेंशन दिया. वहीं गृहमंत्री ने कहा कि चन्नी साहब आप फिर से सरकार बनाने का ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन जो पीएम को पंजाब आने पर सुरक्षित नहीं रख सकता वो पंजाब को क्या सुरक्षा देंगे? चन्नी को एक सेंकड भी यहां शासन करने का अधिकार नहीं है.


UP Election 2022: दूसरे चरण के 114 उम्मीदवार ने की केवल आठवीं तक पढ़ाई, इतने नेता अशिक्षित


गृहमंत्री अमित शाह ने गिनाये भाजपा के लक्ष्य


नशे को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब में एक बार एनडीए की सरकार बना दो, पांच साल में पंजाब में ड्रग की विदाई करने का काम करेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि सिख दंगे आज भी कोई नहीं भूल सकता, राजीव गांधी ने कहा था जमीन हिलती है तो पेड़ गिरते हैं, कांग्रेस वालों आपने पाप किया था. पंजाब में धर्म परिवर्तन की समस्या है. चन्नी साहब रोक नहीं सकते, केजरीवाल साहब के आदमी भी रोक नहीं सकते लेकिन बीजेपी आई तो धर्म परिवर्तन कराने वाले पंजाब के बाहर दिखाई देंगे. पंजाब के विकास के लिए हमारे मुख्य लक्ष्य, शांति और भाईचारा, माफिया मुक्त पंजाब, नशा मुक्त पंजाब, हर हाथ को रोजगार, खुशहाल किसान, निरोगी पंजाब, सबको शिक्षा का अधिकार, औद्यौगिकीकरण को बढ़ावा, सशक्त नारी है.


पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कही ये बात


गृहमंत्री ने कहा कि पंजाब में कोई लचर सरकार पंजाब और देश की सुरक्षा नहीं कर सकती. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में क्या पंजाब सुरक्षित रह सकता है? केजरीवाल जी का सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, उनकी चली तो सारे आतंकवादियों को खुली छूट दे देंगे. उन्होंने निशाना साधा कि चन्नी साहब ख्वाब देख रहे हैं पंजाब में फिर से सरकार बनाने का, जो आदमी देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वो पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने ड्रग्स के खिलाफ एक बहुत बड़ा अभियान चलाया है. भारत सरकार ने 2020 और 2021 में इतनी ड्रग्स पकड़ी गई है, जितनी 10 साल में भी नहीं पकड़ी गई. पंजाब में ऐसी सरकार चाहिए जो ड्रग्स को पकड़ने में मोदी सरकार को सहयोग करे.


Punjab election 2022: केजरीवाल ने कहा- स्थिर सरकार के लिए चाहिए इतनी सीटें.... PM मोदी की सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान