Punjab News: पंजाब के लुधियाना के सराभा नगर में छापेमारी के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की एक अधिकारी के पति को एक मकान में महिला के साथ पाए जाने के बाद “अनैतिक व्यापार” के आरोपों में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को एक घर में सेक्स रैकेट के संचालन के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसने शुक्रवार रात वहां छापा मारा था. महिला आईएएस अधिकारी कई शीर्ष पदों पर काम कर चुकी हैं.
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
लुधियाना के सराभा नगर में अक्सर कुछ लोगों को देशी-विदेशी लड़कियों के साथ आते-जाते देखे जाते जाता था. आईडी के जरिए यहां होटलों में कमरे भी दे दिए जाते थे. स्थानीय लोगों की तरफ से मिली सूचना के आधार पर पुलिस होटल पहुंची जहां कुछ लोग विदेश लड़की के साथ पहुंचे थे. पुलिस ने छापेमारी की तो 2 दो पुरुष और दो महिलाओं को रंगे हाथों रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया.
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से एक व्यक्ति की पत्नी पंजाब में आईएएस अफसर है. पुलिस की तरफ से आईएएस को फोन कर मामले की सूचना दी गई. आईएएस अफसर की तरफ से आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पिछले साल भी एक सेक्स रैकेट का हुआ था भंडाफोड़
बता दें कि पिछले साल सितंबर में भी इसी इलाके में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. स्पा सेंटर के अंदर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर ग्राहकों को लड़कियां सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: धर्मवीर गांधी कांग्रेस में हुए शामिल, पंजाब की इस सीट से मिल सकता है टिकट