Punjab Politics: पंजाब के राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि बैंस ब्रदर्स आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरजीत बैंस (Simarjeet Bains) और बलविंदर बैंस (Balwinder Bains) जालंधर जा रहे हैं और रास्ते में हैं. दोनों पार्टी के केंद्रीय नेताओं के संपर्क में हैं और बातचीत चल रही है. चर्चा है कि आने वाले निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव में दोनों बीजेपी का दामन थाम कर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सिमरनजीत सिंह मान के साथ राजनीतिक करियर शुरू करने वाले सिमरजीत सिंह बैंस, सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अकाली दल में शामिल हो गए थे. शिअद में उनके ऊपर कई आरोप लगते रहे. 


बता दें कि, बैंस के खिलाफ तहसीलदार को कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का भी मामला दर्ज हुआ था. अकाली दल द्वारा चुनाव टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद सिरमजीत सिंह बैंस और उनके भाई बलविंदर सिंह बैंस आजाद चुनाव लड़े और जीते भी गए थे. बैंस ने 2017 विधानसभा चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी बनाई और आम आदमी पार्टी से गठजोड़ भी किया, लेकिन वह सिर्फ अपनी 2 सीटें ही बचा पाए थे. इस बार 2022 चुनाव में अकेले चुनाव लड़े, लेकिन झाड़ू की लहर के आगे टिक नहीं पाए और सभी सीटें हार गए.


सिमरजीत बैंस पर हत्या और रेप का आरोप
दरअसल, लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान व पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को रेप के मामले में जमानत मिल गई है. बैंस ने पहले सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जहां उसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई. यहां से बैंस को राहत मिली. बता दें कि बैंस को फिलहाल 2 मामलों में जमानत मिल चुकी है. उन पर एक मामला हत्या के प्रयास का भी दर्ज है. चुनावी हिंसा के दौरान बैंस व उनके कुछ साथियों की कांग्रेसी नेता कमलजीत सिंह कड़वल के साथ मारपीट हो गई थी.


यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब में टारगेट कीलिंग करने वालों पर NIA की नकेल, आतंकी डल्ला और निज्जर को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी