Ludhiana Loot: 7 करोड़ रुपये से भरी ATM कैश वैन लेकर रफूचक्कर हुए लुटेरे, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
लुधियाना के राजगुरू नगर में शुक्रवार रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोर 7 करोड़ रुपए एक कैश वैन में भरकर फरार हो गए. वहीं एक कैश वैन लुधियाना के मोगा रोड से बरामद भी हुई है.
Punjab News: पंजाब के लुधियाना में एटीएम में कैश भरने वाली कैश वैन ही चोरी हो गई. लुधियाना के राजगुरू नगर में कैश वैन केंद्र से वैन की चोरी हुई है. कैश वैन को लुटेरे अपने साथ ही ले गए. कैश वैन मे तक़रीबन सात करोड़ रुपये भरकर लुटेरे फ़रार हो गए. कितना कैश था इसके बारे मे अभी कोई जानकारी नही मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच में जुट गई है. कैश वैन केंद्र में सुरक्षा के सख्त पहरे मे कैश वैन खड़ी रहती हैं, ऐसे में कैश वैन का वहां से चोरी होना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है.
सुरक्षा कर्मियों को किया कमरे में बंद
वारदात रात करीब डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है. लुधियाना के राजगुरू नगर हुई इस घटना में लुटेरों की संख्या आठ से दस बताई जा रही है. सेंटर पर तैनात दोनों सुरक्षा कर्मियों और बाक़ी स्टाफ को एक कमरे में बंद करके लुटेरों ने उनके मोबाइल फ़ोन तोड़ दिए. सुरक्षा सेंसर को डिस्कनेक्ट कर दिया गया. लुटेरे जाते समय अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए.
फर्श पर खुला रखा कैश
लुटेरे जब वारदात के लिए पहुंचे तो इतना कैश चेस्ट में बंद होने की बजाए फ़र्श पर खुला रखा हुआ था यह पैसा इंश्योर्ड होता है इसलिए पुलिस को लापरवाही और मिलीभगत की पूरी आशंका है . सुरक्षा के स्तर पर कैश सिक्योरिटी कंपनी की बड़ी चूक है. पुलिस अब हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है, आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
लावारिश मिली कैश वैन
पंजाब पुलिस को लुधियाना के मोगा रोड पर मुल्लापुर दाखा में एक कैश वैन लावारिस खड़ी मिली है. वैन से दो हथियार भी मिले हैं. पुलिस जांच में जुटी है कि क्या यह वहीं कैश वैन है जो रात को लुधियाना से लूटी गई थी, या फिर कोई और कैश वैन है. वैन में अभी कोई कैश नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सोनीपत में पंचायत से पहले पहलवान बजरंग पूनिया का बड़ा बयान, कहा- ‘हम उन लोगों के सामने...’