लुधियाना नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित, जानें किस पार्टी ने मारी बाजी
Ludhiana Nagar Nigam Election 2024 Results: लुधियाना नगर निगम चुनाव के अभी तक 76 वार्डों के लिए आए नतीजों में आप का प्रदर्शन बेहतर रहा. आम आदमी पार्टी ने इनमें से 37 वार्डों में जीत हासिल की है.
Punjab Nagar Nigam Election 2024: पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच लुधियाना नगर निगम चुनाव के अभी तक 76 वार्डों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से जितने वाली पार्टियों में से आम आदमी पार्टी 37 वार्डों में जीत हासिल करके पहले स्थान पर रही.
जबकि दूसरे नंबर पर काग्रेस रही. कांग्रेस ने 20 वार्डों में अपनी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बीजेपी 14 सीटों पर जीत हासिल करके तीसरे स्थान पर रही. जबकि शिरोमणी अकाली दल सिर्फ 02 वार्डों में ही दर्ज कर पाई. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी 03 वार्डों पर अपना कब्जा जमाया है, अभी भी 19 वार्डों के रिजल्ट वेटिंग पर हैं.
लुधियाना नगर निगम चुनाव के 76 वार्डों के नतीजे
- आप- 37
- कांग्रेस- 20
- बीजेपी-14
- अकाली दल-02
- निर्दलीय- 03
- वेटिंग-19
पंजाब के किन-किन नगर निगमों के लिए हुए चुनाव?
बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शनिवार (21 दिसंबर) सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहा. दोपहर तीन बजे तक औसत मतदान 55 प्रतिशत रहा. जिन पांच नगर निगमों के लिए चुनाव हुए उनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं.
नगर निगम चुनाव के लिए कितने मतदान केंद्र बनाए गए थे?
पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 3,300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों के लिए कुल 3,809 मतदान केंद्र बनाए गए थे. नगर निकाय चुनावों में 17.75 लाख महिलाओं सहित कुल 37.32 लाख मतदाता मतदान के पात्र थे. मतदान के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) का इस्तेमाल हुआ.
राज्य में विपक्षी बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पटियाला में कई स्थानों पर आम आदमी पार्टी (आप) के इशारे पर फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाया, हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावों से पहले ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए रोड शो किए और प्रचार किया था.
ये भी पढ़ें:
Farmers Protest: 'किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेबाल जांच में कर रहे सहयोग', AG पंजाब का बड़ा दावा