Punjab News: श्री हिन्दू तख्त ने बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. श्री हिन्दू के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी, डीजीपी पंजाब, डीसी लुधियाना और पुलिस कमिश्नर को ईमेल से शिकायत भेजी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जिला प्रधान रजनीश धीमान, वार्ड 77 की उम्मीदवार पूनम रतड़ा और वार्ड 78 के उम्मीदवार जॉन मसीह ने धार्मिक भावनाएं आहत की. इसलिए बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.


मेहता ने कहा कि नगर निगम चुनाव सभी राजनीतिक दल लड़ रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह करनेका काम कर रही है. मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के नाम पर उकसाया जा रहा है. उससे भी बड़ी दुख की बात है अयोध्या में बने भव्य मंदिर का स्वरूप और प्रभु के नाम वाले पोस्टर गंदगी के ढेर में पड़े हैं. जिससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं.


बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ क्यों भड़का श्री हिन्दू तख्त?


मेहता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ओछी राजनीति कर रही है. लोगों को अपनी कारगुजारियां बताने की बजाय धर्म के नाम पर उकसाया जाना बेहद निंदनीय है. उन्होंने चुनाव आयोग से बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की. वरुण मेहता ने कहा कि श्री हिन्दू तख्त बेअदबी मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर बीजेपी नेताओं पर सख्त कार्यवाही की मांग करेगा. वरुण मेहता ने कहा कि मर्यादा पुरुषोतम राम के नाम की बेअदबी करने वालों को जनता करारा जवाब दे.


रिपोर्ट प्रदीप भंडारी 


ये भी पढ़ें-


Farmers Protest: पंजाब में किसानों ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन, कमेटी से मिलने से भी इनकार