Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के भगोड़े निजी सहायक (पीए) पंकज मल्होत्रा ने लुधियाना में सतर्कता ब्यूरो के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पूर्व मंत्री को कथित खाद्यान्न परिवहन निविदा घोटाले में गिरफ्तार किया गया था.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मल्होत्रा को शनिवार को लुधियाना की एक अदालत में पेश किया जाएगा. प्रवक्ता के मुताबिक, आशु के पीए के तौर पर काम कर रहे मल्होत्रा ने परिवहन कार्यों के लिए निविदाओं के आवंटन के वास्ते पूर्व मंत्री के साथ बैठक कराने के एवज में आरोपी ठेकेदारों में से एक तेलु राम से कथित तौर पर छह लाख रुपये की रिश्वत ली थी. सतर्कता ब्यूरो ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान वाहनों के फर्जी पंजीकरण नंबर पर परिवहन निविदाओं के आवंटन से जुड़े कथित घोटाले में कांग्रेस नेता और पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आशु को 22 अगस्त को लुधियाना से गिरफ्तार किया था. इस मामले में ठेकेदार तेलु राम, दलाल कृष्ण लाल और कुछ अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
लगातार बढ़ रही है पूर्व मंत्री की मुश्किलें
वहीं आपकों बता दें कि टेंडर अलॉटमेंट घोटाले में फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. 22 सितंबर को दर्ज हुई एफआईआर से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई थी. जस्टिस राजमोहन सिंह ने याचिका पर सुनवाई से इन्कार करते हुए उसे नई बेंच निर्धारित करने के लिए मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया था. भारत भूषण आशु ने कहा था कि उनके ऊपर 22 सितंबर को जो एफआईआर दर्ज हुई वो कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में घोटाले के बाद विजिलेंस ने 16 अगस्त को आशु को गिरफ्तार किया था. वही जब आशु ने नियमित जमानत की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, उसे खारिज कर दिया गया था.