Punjab Crime News: लुधियाना में शिवसेना नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने चार हमलावरों को धर दबोचा. आरोपियों की पहचान रविंदरपाल सिंह उर्फ रवि, अनिल कुमार उर्फ अनी, मुनिश शाहिद और जसविंदर सिंह उर्फ भिंदर के रूप में हुई है.


बता दें कि पिछले 15 दिनों में शिवसेना से जुड़े योगेश बख्शी और हरकीरत सिंह खुराना के घरों पर पेट्रोल बम फेंककर बदमाशों ने सनसनी फैला दी थी. पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड मुनिश शाहिद है. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में पांच आरोपियों की पहचान की गई थी. चार को गिरफ्तार कर पांचवें की तलाश की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि पांचवां आरोपी भी जल्द गिरफ्तार होगा.


शिवसेना नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला


उन्होंने बताया कि नांगल में विकास प्रभाकर हत्याकांड में भी यही लोग शामिल थे. चाहल ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड बताया. उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि बब्बर खालसा टाइगर फोर्स का खालिस्तानी लीडर हरजीत सिंह उर्फ लाडी विदेश में रहकर आरोपियों को लीड करता है.


पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन


उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीमों ने राउंड अप करने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. उन्होंने ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना की. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बम फेंकने वाले वाले आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी है. चारों को मानयोग की अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस रिमांड मिलने पर आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की जाएगी. पुलिस पांचवें आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. 


(प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-


कनाडा की घटना पर पंजाब के CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी से की ये मांग