लुधियाना में स्कूल के बाहर बच्चों और पेरेंट्स का हंगामा, बिना नोटिस 11 टीचरों को हटाने का मामला
Punjab News: लुधियाना के दुगरी स्थित एमजीएम स्कूल में बच्चों और पेरेंट्स द्वारा जमकर हंगामा किया गया. यहां शिक्षकों को बिना किसी नोटिस निकाले जाने को लेकर हंगामा किया गया.
Ludhiana School Protest: लुधियाना के एमजीएम स्कूल में 11 टीचरों को बिना किसी नोटिस के निकाले जाने पर स्कूल के बाहर बच्चों और पेरेंट्स ने हंगामा कर दिया. बच्चों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उन्हीं टीचर से ही पढ़ना है. कृपया उन्हें न निकाला जाए.
इसी दौरान बच्चों के पेरेंट्स को स्कूल के अंदर दाखिल नहीं होने देने पर पेरेंट्स द्वारा रोष प्रदर्शन करते हुए स्कूल में तोड़फोड़ भी की गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है.
वहीं मौके पर मीडिया के बातचीत करते हुए शिक्षकों और पेरेंट्स ने कहा कि 11 शिक्षकों को बिना वजह नौकरी से निकाल दिया गया है. जिस कारण बच्चों का सेशन खराब होगा और आगे आने वाले दिनों में बच्चों के फाइनल पेपर भी हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ेगा. यही नहीं पेरेंट्स ने कहा कि बच्चों की टीचरों के साथ ट्यूनिंग बन चुकी है, ऐसे में अगर टीचरों को निकाला गया तो बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान होगा.
स्कूल मैनेजमेंट द्वारा 11 शिक्षकों को बिना वजह नौकरी से निकाल कर नए टीचरों की भर्ती की बात सामने आ रही है. इसी बात को लेकर बच्चों ओर पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया, उनका यही कहना है कि जो टीचर पहले बच्चों को पढ़ा रहे थे, वही टीचर अब भी बच्चों को पढ़ाएं.
वहीं दूसरी ओर स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि बच्चों और पेरेंट्स द्वारा रोष प्रदर्शन बिना वजह किया जा रहा है और टीचरों को टेंपररी तौर पर रखा गया था. उनके खिलाफ काफी शिकायतें मिल रहीं थीं जिस कारण उन्हें नौकरी से हटाया गया है. बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही थी, इसलिए नए शिक्षकों को रखा गया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से हो सके, क्योंकि बच्चों के भविष्य का सवाल है.
उधर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है और सीनियर अधिकारियों को सूचित करके जांच पड़ताल की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर अभी फैसला नहीं, चर्चा के बाद तय करेगी अकाली दल