Ludhiana Crime News: पंजाब में दिन प्रतिदिन क्राइम की घटना बढ़ती जा रही है. ऐसे में पंजाब के लुधियाना शहर में बुधवार को तीन हथियारबंद लोगों ने लाधोवाल टोल प्लाजा के पास एक पीआरटीसी बस कंडक्टर से बंदूक की नोक पर नकदी लूट ली. यह घटना सुबह करीब 7.50 बजे की है. बस कंडक्टर साहिल ने पुलिस से कहा कि बस पटियाला से अमृतसर जा रही थी तभी टोल प्लाजा पर पहुंचते ही बाइक पर सवार तीन लोगों ने अपनी बाइक को बस के बगल ले आये और गाली गलौज करने लगे. हमारे विरोध करने पर युवकों ने देशी पिस्टल तान दी और पिटाई करने लगे. साथ ही हमारे पास से 10,000 रुपये नकद और चेन छीन ले गए.
जब बस ड्राइवर मामले में बीच-बचाव करने लगा तो हमलावरों ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी. लूट की यह घटना लढोवाल थाने से करीब दो किमी की दूरी पर हुई है. बस कंडक्टर का कहना है कि लूट के बाद वो लोग फिल्लौर की ओर भाग गए. घटना के बाद बस को टोल प्लाजा के पास खड़ा करके कंडक्टर ने दूसरे बस कर्मचारियों और यात्रियों के साथ लुधियाना-जालंधर हाईवे को जाम कर दिया. इस घटना से करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों से पता चलता है कि कंडक्टर तीन लोगों के साथ बहस कर रहा था लेकिन नकदी और सोना लूटने के दावों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद बस कंडक्टर ने पुलिस को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा नहीं तो वे फिर से हाईवे जाम करेंगे.