Ludhiana Road Accident: पंजाब के लुधियाना में दो गाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, तीसरा जवान गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि वाहनों के टक्कर के बाद एक गाड़ी में आग लग गई, जिसकी चपेट में दोनों पुलिसकर्मी आ गए.
समराला पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात करीब साढ़े 12 बजे एएसपी संदीप सिंह अपने गनमैम और ड्राइवर के साथ लुधियाना के लिए रवाना हुए थे. तभी लुधियाना की ओर से आ रही कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. हादसे में एएसपी और गनमैन की मौत हो गई है जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं.
हादसे के बाद गाड़ी में लगी आग
दो कार के बीच में जोरदार टक्कर होने के बाद गाड़ियों में आग लग गई. समराला पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि इस मामले में जांच हो रही है. हादसे में दोनों गाड़ियों में आग लगी थी. एक्सीडेंट में एएसपी और गनमैन को बचाया नहीं जा सका.
ड्राइवर गुरप्रीत सिंह अस्पताल में भर्ती
वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना के उस समय हुई जब चंडीगढ़ से लौट रहे एसीपी संदीप सिंह का वाहन समराला में दयालपुरा बाईपास पर एक अन्य वाहन से टकरा गया. सिंह और उनके सहायक परमजोत सिंह को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. ड्राइवर गुरप्रीत सिंह को भी अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: तरनतारन में खौफनाक वारदात, बेटी की लव मैरिज से नाराज परिजनों ने सास को अर्धनग्न कर पीटा