(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ludhiana: लुधियाना में पुलिस के साथ एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, एक SI हुए घायल
Ludhiana Gangster Encounter: पंजाब के लुधियाना में कुछ दिन पहले एक व्यापारी के घर लौटते वक्त घात लगाए बदमाशों ने हमला किया था और उनकी कार छीन ली थी. व्यापारी पर गोली भी चलाई गई थी.
Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में दो गैंगस्टर को मार गिराया है. ये गैंगस्टर पिछले दिनों लुधियाना के व्यापारी संभव जैन (Sambhav Jain) का अपहरण (Kidnapping) करने की कोशिश कर रहे थे. विरोध करने पर बदमाशों ने संभव के टांग में गोली मार दी थी. इस घटना में कुछ और बदमाश शामिल थे जिनकी लुधियाना पुलिस को तलाश है.
पुलिस को सूचना मिलने के बाद इन दो गैंगस्टर का पीछा किया जा रहा था. लुधियाना के पास दोराहा में गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों मारे गए. गैंगस्टर की पहचान शुभम गोपी और संजीव उर्फ संजू के रूप में हुई है. इस घटना में पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह भी जख्मी हुए हैं.
कार के आगे लेटकर किया घायल होने का नाटक, फिर छीन लिया वाहन
लुधियाना के नूरवाला लड्डू कॉलोनी में रात के समय कपड़ा कारोबारी संभव जैन का अपहरण करने की कोशिश की गई थी. यह घटना तब हुई थी जब वह अपनी फैक्ट्री से घर वापस जा रहे थे. फैक्ट्री से करीब 700 मीटर की दूसरी पर बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो गाड़ी में टक्कर मारी और फिर कार के आगे लेटकर घायल होने का नाटक किया. संभव जैसे ही कार से उतरने लगे झाड़ियों में छुपे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और फिर उनकी गाड़ी छीन ली. विरोध करने पर उनके पैर में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि संभव की गाड़ी लेकर वे उत्तराखंड की तरफ चले गए थे.
कांग्रेस ने उठाए थे कानून-व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद विपक्षी कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि राज्य सरकार अपनी औद्योगिक नीति और उद्योग समर्थक पहलों के बारे में बात करती है लेकिन अगर उद्योगपति सुरक्षित महसूस नहीं करते तो यह सब अप्रासंगिक है.
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: 'इनका वश चले तो राष्ट्रगान से 'पंजाब' शब्द हटा दें,' BJP पर बरसे मुख्यमंत्री भगवंत मान