Tata Steel Plant In Ludhiana: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की ओर से शुक्रवार को लुधियाना ( Ludhiana) के धनांसू में टाटा समूह के देश में दूसरे सबसे बड़े प्लांट का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी टाटा ग्रुप की तरफ से व्यापक निवेश करने से राज्य में औद्योगिक विकास पर तरक्की के नए युग का आगाज हुआ है. उन्होंने कहा कि आज यहां हाई-टैक वैली में 2600 करोड़ रुपये की लागत के साथ 115 एकड़ में स्थापित हो रहे ग्रीन स्टील प्लांट के नींव पत्थर रखा गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में टाटा का बहुत बड़ा रुतबा और प्रतिष्ठा है और राज्य में इस प्रसिद्ध कंपनी के बड़े निवेश से निश्चित रूप से अन्य कंपनियों को राज्य में प्रवेश करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट स्थापित करने जा रहे टाटा ग्रुप को देशभक्त कंपनी के तौर पर जाना जाता है, जिसने राष्ट्रीय आजादी संघर्ष में अहम भूमिका अदा की थी. सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से नौजवानों के लिए रोजगार के नए आयाम कायम होंगे और राज्य के औद्योगिक विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के साथ लगते इलाकों के नौजवानों के रोजगार के लिए पहल की जाएगी.
सीएम मान ने क्या कहा
मुख्यमंत्री ने कहा "यह बड़ा निवेश उन ताकतों के मुंह पर करारा चांटा है, जो राज्य को अमन-कानून के मसले पर बेवजह बदनाम कर रही हैं. उन्होंने कहा ऐसा निवेश सिर्फ शांतमयी राज्य में ही आता है. इस प्रोजेक्ट ने यह साबित कर दिया है कि पंजाब आज देश का सबसे अमन-शान्ति वाला राज्य है. सीएम भगवंत मान ने एलान किया कि राज्य सरकार राष्ट्रीय मार्ग से प्लांट वाली जगह को जाती सड़क का निर्माण करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा पंजाब सरकार इस समय पर राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों के साथ एमओडीएस ( दिल से समझौता सहीबन्द करना) पर हस्ताक्षर कर रही है."
सबसे पसन्दीदा निवेश स्थान बना- सीएम मान
उन्होंने कहा कि एमओडीएस प्रत्यक्ष तौर पर दिल से किया पवित्र समझौता है और पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए यह समझौता पूरी तरह आपसी विश्वास पर आधारित है. सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बारे किए गए एलान के एक साल के अंदर ही इस बड़े प्लांट का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब उद्यमी भावना के लिए जाना जाता है, जिसको राज्य के हार्दिक और प्रसन्नचित्त स्वागत करने वाले लोगों के साथ और उत्साह मिलता है. उन्होंने कहा कि इस गतिशील भावना के साथ ही पंजाब, देश का सबसे पसन्दीदा निवेश स्थान बना है. सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों स्वरूप आज पंजाब कई वैश्विक औद्योगिक दिग्गजों के निवेश के लिए पहली पसंद बन चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के बड़े प्रयासों के कारण ही पंजाब में 16 मार्च, 2022 से अब तक 56796 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे रोजगार के 2.92 लाख मौके पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों के दौरान बड़ी कंपनियां टाटा स्टील, सनथान टेक्स्टाइल, टोपन और फरूडेनबरग राज्य में निवेश कर रही हैं. सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से किए वादे के मुताबिक ‘सरकार- उद्योगपति मिलनी’ की विलक्षण पहलकदमी की गई, जिससे उद्योगपतियों की दुख-तकलीफें सुनी जा सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी, 2023 में अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, मोहाली और पठानकोट में सम्मेलन करवा कर स्थानीय उद्योगपतियों को अपने विचार और सुझाव पेश करने के लिए उपयुक्त मंच मुहैया करवाया गया.
सीएम मान बोले- औद्योगिक नीति- 2022 हाल ही में जारी की
उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों के बाद एक और प्रयास करते हुए जुलाई, 2023 में उद्योग की बेहतरी के लिए उद्योगपतियों के सुझाव लेने के लिए वट्टसऐप नंबर और ई-मेल भी जारी किए गए. सीएम भगवंत मान ने कहा "इन सम्मेलनों और टोल-फ्री नंबर पर प्राप्त हुए फीडबैक के आधार पर सरकार ने नीतिगत सुधार किए, जिनका एलान ‘सरकार- उद्योगपति मिलनी’ के दौरान किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने जमीन-जायदाद के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष रंगों वाले स्टैंप पेपर लागू करके रास्ते से एकतरफ हट कर प्रयास किया, जिसके अंतर्गत सीएलयू के साथ ही सेल डीड की रजिस्ट्रेशन के लिए हरे रंग के कोड वाला स्टैंप पेपर शुरू किया गया. उन्होंने कहा पंजाब ने आकर्षित रियायतों की पेशकश करती औद्योगिक नीति- 2022 हाल ही में जारी की है."
'पंजाब निवेश को प्रोत्साहन देने में सर्वोत्तम राज्य बन कर उभरा'
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब निवेश को प्रोत्साहन देने में सर्वोत्तम राज्य बन कर उभरा है. यहां किसी भी निवेशक को एक जगह पर सभी सहूलियतें मुहैया करवाई जातीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में टाटा स्टील के निवेश को यकीनी बनाने के लिए उचित सहायता और सहूलियतें प्रदान करने के लिए इनवेस्ट पंजाब ने कारगर भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से जून, 2022 में कारोबार को आसान बनाने में जारी की रैकिंग में पंजाब सर्वोच्च राज्यों में आता है. सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रस्ताव को मंजूर समझे जाने और मंजूरियों को खुद-ब खुद नवीनीकरण के साथ-साथ कारोबार के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने की व्यवस्था की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पूर्वी और पश्चिमी माल भाड़ो के गलियारों के साथ अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, जिसमें बहुत सी लॉजिस्टिकस सहूलियतें, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों और शानदार रेल और सड़क संपर्क की सहूलियतें मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में औद्योगिक श्रमिकों के संदर्भ में शांतमयी माहौल है, जिसमें तीन दशकों के दौरान किसी भी औद्योगिक इकाई को श्रमिकों की अशांति का सामना नहीं करना पड़ा. सीएम ने कहा कि पंजाब, भारत के प्रमुख औद्योगिक राज्यों में से सबसे कम अपराधों की दर के साथ सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब आईआईटी. आईआईएम, आईएसबी और अन्य बहुत सी प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थाओं का घर है, जो उद्योगपतियों को हुनरमंद मानवीय शक्ति प्रदान करने में मदद कर रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी पंजाब पसंदीदा स्थान- सीएम मान
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील, नैसले, फरूडेनबरग, क्लास, पैपसीको, कोका कोला, कारगिल और अन्य कंपनियों का निवेश राज्य में सुखद कारोबारी माहौल को प्रफुल्लित करने के लिए पंजाब की वचनबद्धता को दर्शाता है. सीएम मान ने कहा कि भारत में कारोबार की शुरुआत करने वाली या देश में पैर पसारने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी पंजाब पसंदीदा स्थान है. टाटा स्टील लिमिटेड द्वारा पंजाब में भरोसा प्रकट करने और इस स्टील प्लांट की स्थापना करने की पहलकदमी की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की स्थापना होने से राज्य की अर्थव्यवस्था और यहां के लोगों पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से पंजाब बहुत उत्साहित है. उन्होंने पंजाब में टाटा स्टील को आने वाले समय में सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया.भगवंत सिंह मान ने राज्य में टाटा स्टील के रौशन भविष्य की कामना करते हुये इस प्रोजक्ट को नए युग की सुबह बताया.
Gurugram: 69 शिकायतों में 73 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कैसे बनाता था शिकार?