लुधियाना में घरों के बाहर लगी लाइट चुराने वाले चोर ने की फायरिंग, युवक के पेट के आर-पार हुई गोली
Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना में घरों के बाहर से लाइट चुराने वाले एक चोर ने फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Ludhiana Crime News: पंजाब के लुधियाना में गलियों से लाइट चुराने वाले एक चोर ने फायरिंग कर दी. इससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, सीसीटीवी में नजर आए चोर को जब लोगों ने मोहल्ले में घूमते हुए देखा तो उसको पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने गोलियां चला दीं. फायरिंग के दौरान एक गोली एक युवक के पेट के आरपार हो गई, वहीं दूसरी गोली एक व्यक्ति को छूकर निकल गई. घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के ताजपुर रोड के नजदीक शनि मंदिर के जगदीशपुरा इलाके में कुछ दिनों से गलियों से लाइटों की लड़ियां चोरी हो रही थीं. चोर से परेशान लोगों ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे चेक किए. सीसीटीवी में जो व्यक्ति उन्हें नजर आया, उसे उन्होंने सोमवार की सुबह गली में घुमते हुए देखा तो लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. तभी एक गोली प्रिंस नाम के युवक को जाकर लगी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. फिर मोहल्ले के लोगों ने प्रिंस को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी चोर की तलाश की. उसकी पहचान रामा नंद के रूप में हुई है. सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मोहाली में लूट के आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मोहाली में एक कारोबारी से मारपीट कर थार और कीमती सामान लूटने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में कश्मीर की रहने वाली एक युवती भी शामिल है जो काफी समय से मोहाली में रह रही थी. पुलिस के अनुसार उक्त गिरोह इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता था.
(प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: लुधियाना रेंज के STF इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह गिरफ्तार, जानें- नशा तस्करी मामले में क्या है आरोप?