Ludhiana Latest News: पंजाब में लुधियाना के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है. अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद अक्सर यहां मारपीट और झड़प की घटनाएं होती रहती हैं. बुधवार रात को साढ़े 11 बजे के करीब हैबोवाल इलाके में मारपीट हुई, जिसके बाद एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल के लिए लाया गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के 10-12 लोगों ने उस व्यक्ति पर जूते और थप्पड़ों की बरसात कर दी.
घटना के समय अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ASI, कांस्टेबल और सिक्योरिटी गार्ड दोनों पक्षों का बीच-बचाव करते रहे. इसके बावजूद हमलावर लगातार उस व्यक्ति को थप्पड़ व जूते मारते रहे. वहीं अस्पताल में मारपीट करने वाले पक्ष का कहना है कि स व्यक्ति ने उनके घर में हमला किया था और घर की तीन महिलाओं सहित कुछ छह लोगों को जख्मी किया था. इसके बाद उक्त आरोपी अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंच गया.
घर का गमला गिरने पर शुरू हुआ विवाद
लुधियाना की हैबोवाल बैंक कॉलोनी निवासी ललित मोहन ने बताया कि बुधवार की शाम उनका बेटा घर के बाहर कार खड़ी कर रहा था. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के घर का गमला नीचे गिर गया, जिससे गुस्साए पड़ोसी ने उनके घर की महिलाओं से गाली-गलौच की. जब वे रात 10 बजे के करीब उससे बात करने गया तो उक्त पड़ोसी और उनके परिवार ने उसपर हमला कर दिया.
वे रात 11:30 बजे के करीब सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए इमरजेंसी में पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर लगातार थप्पड़ और जूतों से हमला शुरू कर दिया. इस दौरान ललित मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए.
दूसरे पक्ष के लोग क्या बोले?
वहीं दूसरे पक्ष के विनोद कुमार का कहना है कि ललित मोहन ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया है. इस हमले में उनकी पत्नी रेखा, बेटे करन लाहौरिया, बेटी बेबी, छोटे भाई पुष्पिंदर लाल और उनकी माता को चोट लगी. मामले पर पुलिस का कहना है कि सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में हंगामे की खबर मिलने के बाद आरोपियों को तुरंत बाहर निकाला गया और पूरे मामले की जांच जारी है.
(प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: लुधियाना में मोबाइल पर बात करते-करते अचानक गिरा एथलीट, हार्ट अटैक से गई जान