Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टर विशाल गिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद बदमाशों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया. इस दौरान गैंगस्टर विशाल गिल के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


गैंगस्टर के साथियों की ओर से हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें वे पुलिस टीम से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अभी तक अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्यांशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु को ही गिरफ्तार किया है जबकि विशाल गिल अभी भी फरार है.


पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया


पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने आए युवकों में गैंगस्टर विशाल गिल सबसे आगे था, जबकि पुलिस ने उसके अन्य साथियों की पहचान कर ली है. थाना टिब्बा SHO भगत वीर ने कहा कि 13 लोगों पर नाम सहित मामला दर्ज किया है जबकि 6 लोग पकड़ लिए है. जल्द इस मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.