Punjab News: देश की राजधानी दिल्ली की तरह पंजाब के लुधियाना में भारी बारिश की वजह से वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लुधियाना के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी बादल छाए रहने और बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लुधियाना प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन का फैसला आने के बाद आज लुधियाना में सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिला प्रशासन ने यह फैसला तेज बारिश, बादल, तेज हवा और जलभराव को ध्यान में रखते हए उठाया है.
इस बीच लुधियाना के उपायुक्त की ओर से भारी बारिश के चलते आज सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. भारी बारिश की वजह से कक्षा 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया या है. जिला प्रशासन ने लगातार बारिश की वजह से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए सेना और अर्घसैनिक बलों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ जैसे हालात का सामना करने के लिए यह निर्णय लिया है. इस बीच लुधियाना में खराब मौसम की वजह से हवाई सेवा भी प्रभावित होने की सूचना है.
आज तेज हवा और बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के लुधियाना में पिछले 24 घंटे के दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते दिन से 2.3 डिग्री कम था. वहीं बीते दिन लुधियाना में 55.9MM बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. लुधियाना में कुछ स्थानों पर सुबह तेज हवाओं के साथ घने बादल छाए रहने के पूर्वानुमान है.
पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
खराब मौसम को देखते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव का कहना है कि बाढ़ की वजह से उत्पन्न हालातों को देखते हुए पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है, ताकि आपात स्थिति का सामना किया जा सके.