(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shiv Bhajan: 'मन मेरा पावन हो जावे...', शिव की भक्ति में लीन कर देगा Sannu Doi का ये गाना
Mahashivratri 2024 Bhajan: शिवरात्रि के अवसर पर हरियाणवी में एक भजन रिलीज हुआ है जिसे सोनू दोई ने अपनी आवाज दी है. इस भजन की शूटिंग हरिद्वार के गंगा घाट के पास हुई है.
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के अवसर पर सानू दोई (Saanu Doi) का नया भजन आया है जिसका टाइटल 'भोले का दीवाना' रखा गया है. यह भजन हरियाणवी में गाया गया है. सानू दोई हरियाणवी संगीत जगत का जाना-माना चेहरा हैं. कई रोमांटिक गाने में उन्होंने गाए हैं. वहीं, यह भजन शिवरात्रि के अवसर पर आने की वजह से चर्चा में बना हुआ है जिसकी शूटिंग हरिद्वार में की गई है.
गाने की मुख्य रूप से शूटिंग हरिद्वार के गंगा घाट और लक्ष्मण झूला के पास हुई है. गाने के बोल कुछ इस तरह है - ''भोले जी का बजे डमरू जोश भरे मेरे गात में.मन मेरा पावन हो जाए भोले एक तेरे दीदार ते, कडे जाउ मैं केदार में, कडे जाउं में हरिद्वार में, ख्याल रखिए मेरा भोले जी मैं पागल सूं तेरे प्यार में''. गाने का बैकड्रॉप हरिद्वार का है जिसमें मुख्य पात्र शिवभक्त होता है.
गंगा के घाट के अलावा उसे मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते हुए दिखाया गया है. हालांकि वह भोला-भाला और मानसकि रूप से कमजोर दिखाया गया है. जिसे बच्चे बीच सड़क परेशान करते हैं. फिर वह हॉकर वाले का सामान उठाकर खा लेता है और उसे दुत्कार का भगा दिया जाता है. कुछ देर के बाद उसे इलाके के कुछ लड़के पकड़ लेते हैं और फिर उसे तंग करने लगते हैं. वह वहां से भाग जाता है.
साधू के चमत्कार से ऐसे ठीक हो जाता है मंदबुद्धि युवक
डरते-सहमते हुए वह गंगा घाट के किनारे आता है और उसे वहां एक साधू दिखता है. वह साधू के साथ बैठ जाता है. वह साधू उसे चमत्कार से ठीक कर देता है. गाने में दिखाने की कोशिश की गई है कि वह साधू कोई और नहीं बल्कि शिवजी होते हैं.
युवक घाट के किनारे बैठा रहता है तो देखता है दो लड़कियों को कुछ गुंडे छेड़ रहे हैं. साधू के चमत्कार से उस युवक में इतनी ताकत आ जाती है कि वह गुंडों से दोनों लड़कियों को बचाता है.