Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. गुरुवार को रेसलर गीता फोगाट ने ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन में जाने से पहले करनाल बाईपास पर ही रोक लिया गया. वहीं अब गीता फोगाट के पिता और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने ऐलान किया है कि अगर महिला पहलवानों को इंसाफ नहीं मिला तो दिल्ली का घेराव किया जाएगा. 


महावीर फोगाट ने द्रोणाचार्य अवार्ड लौटाने की दी चेतावनी
द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट शुरूआत से ही पहलवानों का समर्थन कर रहे है. कुछ दिन पहले भी महावीर फोगाट पहलवानों के धरने में शामिल हुए थे. वही अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला तो वो अपना द्रोणाचार्य अवार्ड भी वापस लौटा देंगे. बुधवार रात को खिलाड़ियों के साथ हुई घटना को महावीर फोगाट ने निंदनीय बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी छोटी बेटी बीजेपी नेता बबीता फोगाट भी इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है. 


आमिर खान से समर्थन की लगाई गुहार
द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने अभिनेता आमिर खान से पहलवानों का समर्थन करने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी दूसरे स्टार से उम्मीद नहीं है लेकिन आमिर खान अगर पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करें तो अच्छा रहेगा. 


23 अप्रैल से जारी है पहलवानों का धरना
आपको बता दें कि पहलवानों का ये धरना 23 अप्रैल से जारी है, इनका आरोप है कि खेल मंत्रालय द्वारा कमिटी गठित कर रिपोर्ट सबमिट करावने की बात की गई थी, लेकिन रिपोर्ट में देरी होने के कारण पहलवान धरने पर बैठे हैं. वहीं मुख्य आरोपी बृज भूषण शरण की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से भी पहलवानों के काफी रोष है. अब पहलवानों के धरने को विभिन्न दलों द्वारा राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है. अब पहलवानों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी एक मुहिम बन चुका है.


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा में मई के महीने में दिखा जनवरी जैसा कोहरा, IMD ने पंजाब में जारी किया येलो अलर्ट