Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) में गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan 2022) के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां नहर में ड़ूबने से 4 लड़कों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान 8 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. चार लोगों को बचा लिया गया लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया. शवों को अस्पताल और घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है. वहीं हरियाणा के ही सोनीपत (Sonepat) में यमुना नदी में डूबने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
पानी के तेज बहाव से हुआ हादसा
यह दुर्घटना महेंद्रगढ़ के झागडोली गांव में एक नहर के पास हुई. यह हादसा पानी के तेज बहाव की वजह से हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि महेंद्रगढ़ के झगडोली गांव के पास करीब 20 लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नहर में गए थे. इस दौरान कई लोग नहर में अचानक डूबने लगे जिसमें 4 लड़कों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है.
चलाया जा रहा सर्च अभियान
जैसे ही घटना की सूचना मिली आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं लेकिन तबतक चार की मौत हो चुकी थी. यह घटना शुक्रवार शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है. चारों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सर्च अभियान चलाया जा रहा है.