महेंद्रगढ़ हादसे के बाद अब सभी प्राइवेट स्कूल बसों की होगी जांच, सख्त हुई हरियाणा सरकार
Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक स्कूल बस गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस का चालक नशे की हालत में पाया गया था. इस हादसे में स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी.
![महेंद्रगढ़ हादसे के बाद अब सभी प्राइवेट स्कूल बसों की होगी जांच, सख्त हुई हरियाणा सरकार mahendragarh School bus accident Haryana government to ensure surakshit school vahan policy compliance महेंद्रगढ़ हादसे के बाद अब सभी प्राइवेट स्कूल बसों की होगी जांच, सख्त हुई हरियाणा सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/286006f601788c848b941d75280962871713007562118490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में दो दिन पहले स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो जाने के कारण छह बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे घायल भी हो गए थे. इस घटना के बाद हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार (Nayab Singh Saini) ने सख्त रुख अपनाया है.
अब सरकार इस बात की जांच कराएगी कि स्कूल के बस सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का पालन कर रही है या नहीं. इसके तहत गुरुग्राम में प्रशासन ने निजी बसों की जांच शुरू की है जिसकी जानकारी गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने दी है.
डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने कहा, ''छह बच्चों की मौत हो गई थी. काफी बच्चे घायल हुए थे. उसके बाद से सरकार का उद्देश्य है कि जितनी भी स्कूल के वाहन संचालित हैं. वे सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को फॉलो कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच की जाए.''
गुरुग्राम की 2600 बसों की होगी जांच
निशांत यादव ने कहा, ''उस सिलसिले में हमने गुरुग्राम में जितनी भी निजी स्कूल के वाहन है उनकी जांच शुरू की. 520 स्कूल हमारे जिले में हैं इनमें 520 स्कूलों की जांच पांच जगहों पर कर रहे हैं. इन स्कूलों में रजिस्टर्ड बसों की संख्या 2600 बस हैं जिनकी हम जांच करेंगे. शनिवार और रविवार की बसों की चेकिंग करेंगे.''
#WATCH | Gurugram, Haryana: After Haryana school bus accident, district administration along with police officials inspects school buses.
— ANI (@ANI) April 13, 2024
Deputy Commissioner Gurugram Nishant Yadav says, "2 days ago a bus accident took place in Mahendragarh district, Kanina, which led to the… pic.twitter.com/nKHm05gPtH
इन पैरामीटर्स पर होगी जांच
निशांत यादव ने कहा कि इसके अलग अलग पैरामीटर की जांच करेंगे. स्कूल बस पीलें रंग से रंगा हो. बस पर स्कूल का नाम लिखा हो. इमर्जेंसी कॉन्टेक्ट नंबर लिखा हो. स्कूल का कॉन्ट्रेक्ट डिटेल हो. खिड़की पर ब्लैक पेंटिंग न हो. खिड़की पर ग्रिल लगी हो ताकि बच्चे बाहर न निकलें. स्पीड लिमिट होनी चाहिए, सीसीटीवी लगी होनी चाहिए.
जीपीएस होना चाहिए. फर्स्ट एड किट होनी चाहिए. जो अटेंडेंट और ड्राइवर हो उसका वेरिफिकेशन होना चाहिए. ड्राइवर को पांच साल स्कूल बस चलाने और हेवी व्हिकल चलाने का अनुभव हो. बस के अंदर सारे डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए. इन्हीं सभी पहलुओं पर हम जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की 7 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हंसराज हंस के सामने इसे मिला टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)