Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच पूर्व बीजेपी नेता महेश दायमा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. महेश दायमा दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. 


कांग्रेस में शामिल होने के बाद महेश दायमा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सिद्धांतों की पार्टी है, जिस तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जो 10 साल का कार्यकाल था, उसमें उन्होंने गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा प्रदेश की बेहतरी के लिए काम किया.'' 






लोग फिर से कांग्रेस की सरकार लाना चाहते हैं- महेश दायमा


उन्होंने आगे कहा, ''भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तत्कालीन सरकार ने गुरुग्राम में कई योजनाएं लागू की. गुरुग्राम के विकास के लिए काफी काम किया. इस वजह से लोग फिर से कांग्रेस की सरकार लाना चाह रहे हैं. उन्हीं की नीतियों को देखते हुए आज मुझे लग रहा है कि वो हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं. 






क्या महेश दायमा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे?


महेश दायमा ने चुनाव लड़ने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव सर पर हैं, ऐसे में हम भी चाहते हैं कि उस यज्ञ में आहूति दें. अगर मुझे चुनाव लड़ने का आदेश दिया जाएगा तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा. पार्टी से क्या बात हुई? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''पार्टी से बात नहीं होती है, पार्टी ज्वाइन की जाती है, पार्टी का जो फैसला होगा वो देखेंगे''.


उन्होंने कहा, ''हर कार्यकर्ता की इच्छा होती है कि वो चुनाव लड़े लेकिन जो पार्टी का आदेश होगा वैसा हम करेंगे. आज बड़े ही अच्छे तरीके से मेरी कांग्रेस में ज्वाइनिंग हुई. मैं क्षेत्र की जनता को कहना चाहता हूं कि गुरुग्राम एक बहुत ही महत्वपूर्ण सिटी है. कोई भी सरकार समाज के कल्याण के लिए बनती है, लोगों के वेल्फेयर के लिए बनती है.''


महेश दायमा ने आगे कहा, ''अगर सरकार अपना काम ढंग से करे तो लोगों की जो समस्याएं हैं उसका समाधान हो जाए. गुरुग्राम में गार्बेज की दिक्कत है. सरकार को प्रभावी ढंग से काम करना चाहिए. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. जो डिस्ट्रिक्ट सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है, वहां इतनी दिक्कतें हैं. अगर मैं वहां पहुंचता हूं तो इन दिक्कतों को विधानसभा में उठाकर दूर करने की कोशिश करुंगा.''


बता दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. यहां एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


दुष्यंत चौटाला की पार्टी को लेकर कुमारी सैलजा बोलीं, 'उनके ज्यादातर विधायक...'