Punjab Election: अभिनेत्री माही गिल ने बीजेपी में शामिल होने की बताई वजह, इसलिए नहीं हो सकता था और बेहतर विकल्प
Punjab Election: माही गिल ने सोमवार को बीजेपी ज्वाइन की. माही गिल ने बताया है कि क्यों उन्होंने किसी और पार्टी के बजाए बीजेपी को ज्वाइन किया.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मशहूर अभिनेत्री माही गिल (Mahie Gill) ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. माही गिल ने बीजेपी में शामिल होने की वजह को भी बयां किया है. माही गिल ने दावा किया है कि जो काम वो करना चाहती हैं उसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बेहतर और कोई नहीं हो सकता है.
देव डी फिल्म से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री गिल ने साहेब, बीवी और गैंगस्टर फिल्म में भी काम किया है. गिल ने कहा कि वह पंजाब में लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हैं और उन्हें विश्वास है कि वह केवल भाजपा के साथ ही ऐसा कर सकती हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे हमेशा लगता है कि मेरा घर मुझे वापस बुला रहा है और मैं इसकी सेवा करना चाहती हूं और मुझे भाजपा से ज्यादा बेहतर कोई पार्टी नहीं मिली.''
माही गिल के साथ मशहूर पंजाब अभिनेता हाबी धालीवाल भी बीजेपी में शामिल हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने इन कलाकारों का पार्टी में स्वागत करते हुए दावा किया कि पंजाब में भाजपा की मजबूत लहर बन रही है और पार्टी का राज्य में सरकार बनाना तय है.
बीजेपी की ओर से हुआ यह दावा
कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे यह जन धारणा मजबूत हुई है कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार और माफिया तंत्र न केवल स्वीकार्य है बल्कि इसका इनाम भी दिया जाता है.
बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है आने वाले दिनों में कई और बड़ी हस्तियां पार्टी का हाथ थामने वाली हैं. भारतीय जनता पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लड़ रही है.
Ram Rahim की फरलो पर भगवंत मान बोले- कानून अपना काम कर रहा है