Punjab News: पंजाब पुलिस ने बटाला में हुई गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले से गिरफ्तार कर बटाला में गोलीबारी की घटना को सुलझा लिया है. यह पूरा मॉड्यूल विदेश से संचालित किया जा रहा था. मनी ट्रेल की वित्तीय जांच चल रही है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.


आपको बता दें कि ये पूरा मामला 24 जून का है शिवसेना समाजवादी के संगठन मंत्री राजीव महाजन पर 2 बदमाशों ने दिन-दिहाडे़ ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. महाजन उस समय एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बैठे थे उस समय दो व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और उनपर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में शिवसेना नेता राजीव महाजन उसका भाई अनिल महाजन और बेटा मानव महाजन घायल हो गए थे. दो बदमाशों बदमाशों ने करीब 7 गोलियां चलाई थी. 



ग्राहक बनकर आए थे बदमाश


मृतक राजीव महाजन के भाई अनिल महाजन ने बताया था कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वो जब अपने भाई के साथ इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बैठे थे एक बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में आया उसने एक एलईडी खरीदने की बात कही और उसका रेट पूछा जिसके बाद वो बाहर चला गया और थोड़ी देर बाद दूसरे युवक के साथ अंदर आया और शोरूम के अंदर आते ही अंधाधुंध शुरू कर दी. जिसमें उसके भाई राजीव महाजन की मौत हो गई और वो और उसका बेटा घायल हो गया. इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें दो नकाबपोश हमलावर पहले दुकान के साथ वाली गली में जाते हैं फिर एक हमलावर दूसरे को पिस्तौल पकड़ाता है और दोनों दुकान के अंदर चले जाते है. वहीं अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता सुरजेवाला का सीएम खट्टर पर निशाना, ‘झुकती हैं सरकारें, झुकाने वाले चाहिए’