Punjab: बरगाड़ी बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फ़रीदकोट पुलिस बेंगलुरु रवाना
लंबे समय से 2015 में बरगाड़ी बेअदबी मामले का मुख्य आरोपी संदीप बरेटा फरार चल रहा था. मंगलवार को संदीप बरेटा की बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तारी की गई है. आरोपी बरगाड़ी बेअदबी की तीनों घटनाओं में नामजद है.
Punjab News: पंजाब के फरीदकोट में साल 2015 मे बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता और डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी सदस्य संदीप बरेटा की बंगलौर एयरपोर्ट से गिरफ्तारी की गई है. बरगाड़ी बेअदबी की तीनों घटनाओं में नामजद है. अदालत ने इन केसों में संदीप बरेटा समेत 2 अन्य कमेटी सदस्य हर्ष धुरी व प्रदीप क्लेर को भी भगोडा घोषित किया हुआ था. फिलहाल फरीदकोट जिला पुलिस टीम बंगलौर रवाना हो चुकी है.
आरोपी के खिलाफ चार्जशीट हो चुकी है दाखिल
आपको बता दें कि बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़ी तीनों घटनाओं को लेकर पंजाब पुलिस की एसआईटी द्वारा राम रहीम समेत अन्य डेरा अनुयायियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. कोर्ट में इन दिनों तीन मामलों को लेकर सुनवाई भी चल रही है, तीनों केसों को फरीदकोट की अदालत से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया है.
SIT ने चार्जशीट में किया है दावा
एसआईटी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि बरगाड़ी बेअदबी की घटनाओं की साजिश तीनों आरोपियों ने मिलकर रची थी. SIT का कहना है कि इस बेअदबी की घटना से पहले पंथक नेता बलजीत सिंह दादूवाल की हत्या की साजिश भी रची गई थी जब उसमें सफल नहीं हुए तो घिनौनी हरकत को अंजान दिया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव के गुरुद्वारा साहिब से पावन स्वरूप की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा के 7 अनुयायियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद बेअदबी की साजिश के आरोप में गुरमीत राम रहीम के अलावा हर्ष धुरी, प्रदीप कलेर और संदीप बरेटा को भी नामजद किया गया था. फिलहाल पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता और डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी सदस्य संदीप बरेटा की बंगलौर एयरपोर्ट से गिरफ्तारी की है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम मान का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला, कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी के दिन...’