Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ (Main Punjab Bolda Ha) डिबेट शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का स्वागत किया गया. लेकिन, विपक्षी पार्टियों का कोई नेता स्टेज पर अभी तक नजर नहीं आया है. विपक्षी पार्टी के नेताओं के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली दिखाई दे रही हैं. वहीं सीएम मान सबसे बीच वाली कुर्सी पर अकेले बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सीएम मान ने कार्यक्रम को देख रहे लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आज पंजाब में एक नई रिवायत की शुरुआत हो रही है.
सीएम मान ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल सत्ता से बाहर हो गए हैं. इसके बाद किसी ने सत्ता में आकर इनसे सवाल किया हो. बता दें कि इस डिबेट में पंजाब सरकार के कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे हैं.
‘यह किस प्रकार की खुली बहस है?’
वहीं अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने डिबेट को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "कर्फ्यू लगा दिया गया, सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध, दंगा निरोधक टीमें तैनात, संगठनों/संघों के प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया गया, निष्पक्ष मीडिया का गला घोंट दिया गया, यह किस प्रकार की खुली बहस है?"
जनता से अपमानजनक मजाक क्यों किया?
इसके अलावा डिबेट को लेकर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह 1 नवंबर है, 1 अप्रैल नहीं मान साहब. आपने आम जनता को खुला निमंत्रण देकर और फिर अपनी पुलिस से कहकर उन्हें बहस स्थल में प्रवेश न करने देने का यह अपमानजनक मज़ाक क्यों किया. यह निश्चित रूप से हास्यास्पद नहीं है. अगर आपको मुफ्ती में पुलिसकर्मियों को संबोधित करना ही था तो आप फिल्लौर पुलिस अकादमी में कर सकते थे और लुधियाना को इस उत्पीड़न से बचा सकते थे."
लाइव देख सकते हैं डिबेट
इस डिबेट को यू-ट्यूब लाइव देखा जा सकता है. इसके लिए पंजाब सरकार की तरफ से https://www.youtube.com/watch?v=HDSoTqDyvLU लिंक जारी किया गया है.