Punjab News: ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ (Main Punjab Bolda Ha) डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि मुझसे कई बार पत्रकार पूछते हैं कि आप एक दिन में तीन-तीन प्रोग्राम करते हैं, फिर परिवार को कब समय देते हैं, तो मैं कहता हूं कि पूरा पंजाब मेरा परिवार है. मैं पंजाब भर में रहता हूं.


सीएम मान ने आगे कहा कि कुछ पत्रकारों ने कहा कि जिस कुर्सी पर आप बैठे हैं, उस कुर्सी पर बैठकर बड़े-बड़े लोगों के दिमाग खराब हो जाते हैं तो आपका क्यों नहीं हुआ, तो मैंने कहा कि वो लोग कुर्सी पर बैठकर महशूर होते थे. मैं मशहूर होकर कुर्सी पर बैठा हूं. मुझे दौलत और शोहरत की कोई जरूरत नहीं है. कुर्सी आनी-जानी है, चार काम कर जाओगे तो दुनिया याद रखेगी.


डिबेट में नहीं पहुंचा कोई विपक्षी नेता


गौरतलब है कि ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ डिबेट में कोई विपक्षी दल का नेता नहीं पहुंचा. इस डिबेट में आने के लिए नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ को चुनौती दी गई थी. लेकिन, इस डिबेट में इनमें से कोई भी नहीं पहुंचा.


'वे फूलों के बुके के काबिल नहीं'


वहीं चारों विपक्षी नेताओं के डिबेट में न पहुंचने पर सीएम मान ने अंत में तंज कसते हुए उनके लिए लगाई गई कुर्सियों का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए जो चार फूलों के बुके मंगवाए गए थे, उन्हें जनता को दे दिया जाए क्योंकि स्वागत जनता का बनता है, वो फूलों के बुके के काबिल नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: Main Punjab Bolda Han: ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ डिबेट में SYL मुद्दे पर CM मान ने कही बड़ी बात, जानें- टोल प्लाजा-कर्ज पर क्या बोले?