Punjab News: ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ (Main Punjab Bolda Han)  डिबेट जिन विपक्षी पार्टी के नेताओं के लिए बुलाई गई थी, उनमें से एक भी नेता इसमें शामिल नहीं हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) अकेले बैठे दिखाई दिए. इस दौरान सीएम मान ने आम आदमी की तरफ से बताए गए डिबेट के सभी मुद्दों पर बात की. विपक्ष की ओर से जिस एसवाईएल मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) को लगातार घेरा गया, उससे सीएम मान ने डिबेट की शुरूआत.


इसके साथ ही सीएम मान ने पंजाब के मुद्दों को उठाने के बाद सरकार के फ्यूचर प्लान भी बताए और विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने एसवाईएल का मुद्दा उठाते हुए अकाली दल को घेरा. उन्होंने कहा कि SYL को लेकर अन्य प्रदेशों में इंटर स्टेट रिवर वाटर एक्ट 1956 है, वहीं पंजाब में पुनर्गठन एक्ट 1966 लाया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एसवाईएल के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक मिला था. इसके बाद बादल में SYL का उत्पादन करने से नहीं रोका.


आप सरकार में दी गईं 37946 सरकारी नौकरियां


वहीं मान ने कहा कि आप सरकार SYL मामले में 3 बार सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है, लेकिन कोई हलफनामा दायर नहीं किया. उन्होंने कहा कि यदि 2002 से पहले के सभी समझौते रद्द कर दिए गए होते तो आज का सियापा नहीं होता. तीन मौके ऐसे थे जब एसवाईएल का मुद्दा सुलझ सकता था क्योंकि इन मौकों पर केंद्र, पंजाब और हरियाणा में एक ही पार्टी की सरकार थी.



  • इसके अलावा सीएम मान ने ट्रांसपोर्ट के संबंध में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर जाने वाली बसों का किराया पहले 3500 रुपये तक लिया जाता था. वहीं आप सरकार में सिर्फ 1100 रुपये में एयरपोर्ट तक बसें जाती हैं.

  • सीएम मान ने राजस्व के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अब तक 37946 सरकारी नौकरियां दी गई हैं. इसके अलावा उनके कार्यकाल में अब पिछले 18 महीनों के दौरान 56700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश आए हैं.

  • वहीं सीएम मान ने बताया कि उन्होंने अब तक 14 टोल प्लाजा बंद करवा दिए हैं. साल 2006-07 में सबसे ज्यादा टोल प्लाजा खोल गए थे.


‘डिबेट के लिए न्यौता देना जिगर का काम’


इसके अलावा डिबेट के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं के नहीं पहुंचने पर सीएम मान ने कहा कि इन खाली कुर्सियों का क्या करें. ऐसी डिबेट के लिए न्योता देना जिगर का काम होता है.


यह भी पढ़ें: Main Punjab Bolda Han: ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ डिबेट में SYL पर CM मान ने कही बड़ी बात, जानें- टोल प्लाजा-कर्ज पर क्या बोले?