Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  (Bhagwant Mann) की ओर से प्रस्तावित ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ (Main Punjab Bolda Ha) डिबेट बुधवार (1 नवंबर) को होने वाली है. इस डिबेट में विपक्षी पार्टियों के कौन-कौन से नेता पहुंचेंगे, इसको लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है. वहीं लुधियाना (Ludhiana) की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में होने वाली इस डिबेट के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारिया कर ली गई है. 2 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में लगाई गई है. 7 लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. शहर में करीब 30 जगहों पर नाकेबंदी की गई है.


डिबेट में कौन-कौन विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे, इसको लेकर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि, अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह की तरफ से मंगलवार शाम को इस डिबेट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया गया था. वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कुछ शर्तों के साथ डिबेट में शामिल होने की बात कहीं थी.लपंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा के इस डिबेट में पहुंचने का असमंजय बना हुआ है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भी इस डिबेट में शामिल होने की बात कही जा रही है.


लाइव देखी जा सकती है डिबेट


पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया है वो भी इस डिबेट का हिस्सा बन सकते हैं, इसके लिए एक यू-ट्यूब का लिंक शेयर किया गया है. https://www.youtube.com/watch?v=HDSoTqDyvLU इस लिंक पर डिबेट लाइव देखी जा सकती है. पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को इस डिबेट में पहुंचने का खुला न्योता दिया गया है. आप पंजाब की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर डिबेट के मुद्दे बताए गए हैं. इसमें पंजाब में नशा कैसे फैला, किसने दी गैंगस्टरों को पनाह, किसने युवाओं को बेरोजगार रखा और पंजाब को धोखा किसने दिया जैसे विषयों पर डिबेट की जाएगी.


यह भी पढ़ेंं: Gurpreet Kaur: क्या राजनीति में उतरेंगी पंजाब के सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर? इन दिनों कर रहीं ये काम