(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Main Punjab Bolda Han: CM मान की खुली बहस को विपक्षी दलों ने बताया ‘नाटक’, वडिंग-जाखड़ और सुखबीर सिंह बादल ने साधा निशाना
Main Punjab Bolda Han Debate: 'मैं पंजाब बोलदा हां' बहस को लेकर सुनील जाखड़, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रताप सिंह बाजवा और सुखबीर सिंह बादल ने सीएम मान पर हमला बोला है.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को बुलाई गई खुली बहस को विपक्षी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली (SAD) ने 'नाटक' करार दिया. पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल खुली बहस से दूर रहे.
बहस का बाजवा ने बताया नाटक
आपको बता दें कि 'मैं पंजाब बोलदा हां' बहस लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के एक सभागार में आयोजित की गई थी, जहां मान ने विपक्षी नेताओं पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया. सीएम मान ने विपक्षी नेताओं को राज्य से संबंधित मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती दी थी. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को कहा कि सीएम मान की बहस एक 'नाटक' थी और आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बार फिर पंजाब के नदी जल की 'लूट' पर अपनी जिद का प्रदर्शन किया.
बाजवा ने एक बयान में कहा, ‘‘हरियाणा में सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के माध्यम से पंजाब से नदी का पानी हड़पने के लिए सभी पार्टियां एकजुट हो गई हैं, जबकि पंजाब के अहंकारी मुख्यमंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं और उन्होंने विपक्षी दलों की पूरी तरह से उपेक्षा की है.
जाखड़ ने की SYL मुद्दे में पिता का नाम जोड़ने की आलोचना
पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब के लोग उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री राज्य के दर्द और अन्याय को उजागर करेंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे. उन्होंने कहा कि मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'प्रतिनिधि' के रूप में काम किया है. सुनील जाखड़ ने अपने पिता बलराम जाखड़ को एसवाईएल मुद्दे से जोड़ने के लिए भी मान की आलोचना की.
उन्होंने कहा कि एसवाईएल को लेकर उनके पिता का नाम लेने के लिए सीएम मान माफी मांगें, अन्यथा वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. आपको बता दें कि सीएम मान ने दावा किया था कि कांग्रेस के दिग्गज नेता बलराम जाखड़ 1982 में एसवाईएल नहर के भूमि पूजन समारोह में मौजूद थे.
'मैं झूठ बोलदा' रखना था बहस का नाम’
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सीएम मान पर 'सरासर झूठ' बोलने का आरोप लगाया और उनकी आलोचना की और कहा कि बहस का नाम 'मैं झूठ बोलदा' रखा जाना चाहिए था. शिअद नेता बलविंदर सिंह भुंडूर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, दलजीत सिंह चीमा और विरसा सिंह वल्टोहा ने मुख्यमंत्री पर एसवाईएल मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ बदनामी अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया और इसके लिए मान को आड़े हाथ लिया.