Punjab Molestation Case: पंजाब के स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ की CBI जांच की मांग, अकाली दल का AAP पर बड़ा आरोप
Majitha Molestation Case: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि यह निंदनीय है कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के सात दिन बाद भी आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Punjab: शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने बुधवार को मजीठा शहर के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की सीबीआई जांच की मांग की. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को बर्खास्त करने की भी मांग की. मजीठिया ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त नहीं किया, तो यह अनुमान लगाया जाएगा कि वह पीड़ितों और उनके माता-पिता के बजाय इस घृणित कृत्य के पीछे अपराधी का पक्ष ले रहे थे.
बिक्रम सिंह मजीठिया ने यह भी सवाल किया कि मुख्यमंत्री अब तक पीड़ित परिवारों से मिलने क्यों नहीं गये? आपके पास विपश्यना रिट्रीट में भाग लेने और अपने बॉस अरविंद केजरीवाल को देश भर में घुमाने का समय है, लेकिन आपके पास यौन शोषण की नाबालिग पीड़ितों से मिलने का समय नहीं है. मजीठिया ने कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक राकेश कुमार की गिरफ्तारी की भी मांग की.
'सात दिन बाद भी शिक्षक को नहीं किया गया गिरफ्तार'
अकाली दल नेता ने कहा कि यह निंदनीय है कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के सात दिन बाद भी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने शिक्षक को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि अभी तक ऐसा नहीं किया गया है क्योंकि राकेश कुमार को आप नेताओं की ओर से संरक्षण दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, “हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल का दौरा करना या इस घृणित कृत्य के अपराधी के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई का निर्देश देना भी उचित नहीं समझा है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसने तीन छात्राओं के माता-पिता की तरफ से दायर शिकायतों को दबाने की कोशिश की थी."