Punjab Latest News: पंजाब के लुधियाना में अचानक आंधी आने के बाद बड़े हादसे की सूचना है. दरअसल, आंधी की वजह से नवरात्र का पूजा पंडाल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक महिला की पहचान बरनहारा गांव निवासी सुनीता देवी के रूप में हुई है. 


लुधियाना में पंडाल गिरने की घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के ​लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों ने सात लोगों की हालत गंभीर बताई है. 




जागरण में शामिल लोग यहां के निवासी


न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक लुधियाना में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को अचानक आंधी आने के कारण जागरण पंडाल गिरने से दो महिला की मौत हो गई. इस हादसे में 15 अन्य घायल हो गए. घायलों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं. जागरण में शामिल होने वाले अधिकांश लोग  बरनहारा गांव और द्वारका एन्क्लेव के रहने वाल थे. 


यह हादसा उस समय हुआ जब पंजाब के लुधियाना के हंबडा रोड स्थित श्री गोविंद गोधाम मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य में माता का जागरण हो रहा था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य के साथ ही इस घटना की जांच भी शुरू कर दी है. 


ऐसे किया था जागरण का आयोजन 


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक गांव के लोगों नवरात्र मनाने के लिए चंदा जमाकर जागरण का आयोजन किया था. जागरण के लिए खुले मैदान में पंडाल लगाया गया था, लेकिन अचानक आंधी आने की वजह से पंडाल गिर गया. 


लोकल पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजिंदर पाल सिंह के मुताबिक आयोजकों ने जागरण के आयोजन करने के लिए सुरक्षा पहलुओं का ध्यान नहीं रखा था. मृतक और घायलों के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.


 ये भी पढ़ें: Punjab: मामूली बहस में अकाली नेता ने तान दी बंदूक, फायरिंग में आप नेता को लगी गोली