Haryana Violence: नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ी कार्रवाई, 51 गिरफ्तार, 29 पर FIR
गुरुग्राम में भी पुलिस एक्शन मोड में है. नूंह हिंसा के बाद शहर में कई जगह हुई घटनाओं को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर कार्रवाई की गई है.
![Haryana Violence: नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ी कार्रवाई, 51 गिरफ्तार, 29 पर FIR Major action on violent incidents in Gurugram after Nuh violence, 51 arrested, FIR on 29 Haryana Violence: नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ी कार्रवाई, 51 गिरफ्तार, 29 पर FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/906cc4687b0131c19321dd338304cecf1691310619389743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में हुई घटनाओं को लेकर आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. गुरुग्राम पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किए गए इस लेटर में बताया गया है कि नूंह घटना के बाद गुरुग्राम में हुई घटनाओं पर पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए कठोर कार्रवाई की है. गुरुग्राम पुलिस अनेक अपराधों के संबंध में 29 एफआईआर दर्ज की है. वहीं 51 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न धाराओं के तहत 67 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
‘पर्याप्त सबूतों के आधार पर हुई है कार्रवाई’
आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन की तरफ से जारी लेटर में बताया गया है कि गुरुग्राम पुलिस मानवाधिकारों को बनाए रखने और प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है. उनकी तरफ से बताया गया है कि लोगों पर कार्रवाई करते हुए किसी के मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं किया गया है. कानून की निवारक धाराओं के तहत गिरफ्तारी और हिरासत सहित गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई सभी कार्रवाई इन अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के आधार पर की गई हैं.
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) August 5, 2023 [/tw]
लोगों से की गई है अपील
वहीं इस लेटर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वो किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल होने से बचें, जो संभावित रूप से सार्वजनिक व्यवस्था में और व्यवधान पैदा कर सकती हैं. वरना अवैध गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों पर उचित दंज दिया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्थानीय लोगों और समुदायों का सहयोग चाहती है. वहीं लोगों को आश्वस्त किया जाता है हाल ही में घटनाओं को लेकर पूरी जांच की जा रही है. आपको बता दें कि गुरूग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शनिवार को गुरूग्राम में सेक्टर 58 और 70 के पास झुग्गी बस्तियों का दौरा किया था. गुरूग्राम पुलिस द्वारा शांति बनाए रखने और जनता का विश्वास कायम करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब राज्यपाल और सीएम मान में फिर छिड़ी जंग, पुरोहित बोले- 'आप बादशाह थोड़े हो..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)