IAS Transfer Haryana: हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 49 आईएएस अधिकारियों के तबादले
Haryana News: हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए है. 49 आईएएस अधिकारियों को तबादले कर इधर से उधर भेजा गया.
Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 49 अधिकारियों का तबादला कर दिया और इनमें से कई को तत्काल प्रभाव से उपायुक्त नियुक्त किया गया है. सरकार के एक आदेश के अनुसार, विकास और पंचायत महानिदेशक संजय जून का स्वास्थ्य विभाग में सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के पद पर तबादला किया गया है. अंबाला की उपायुक्त प्रियंका सोनी अब पंचकूला की उपायुक्त होंगी. नूंह के उपायुक्त अजय कुमार अब रोहतक के नए उपायुक्त होंगे.
IAS साकेत कुमार बने UHBVN के MD
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. साथ ही उन्हें करनाल डिविजनल कमिश्नर की जिम्मेदार भी दी गई है. इसके अलावा आईएएस मंदीप कौर को फतेहाबाद का डीसी बनाया गया है तो वहीं अशोक कुमार गर्ग को हिसार नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है. फतेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा को कैथल का डीसी बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस अधिकारी अजय कुमार को रोहतक का डीसी बनाया गया है. वीरेंद्र कुमार दहिया को पानीपत तो प्रदीप कुमार को नूंह और मोनिका गुप्ता को महेन्द्रगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा रेवाड़ी का डीसी मोहम्मद इमरान रजा और प्रशांत पंवार को अंबाला का डीसी बनाया गया है.
डीसी प्रियंका सोनी को भेजा पंचकूला
अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी को पंचकूला भेजा गया है. वहीं एचसीएस अधिकारी रोहित यादव, आईएफएस अधिकारी एस. नारायणन और आईआरएस अधिकारी विवेक अग्रवाल का भी तबादला किया गया है. रोहतक के उपायुक्त यश पाल को अब मानेसर नगर निगम का आयुक्त और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त सीईओ बनाया गया है. वहीं अजय कुमार को नूंह को उपायुक्त और सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक आईआरएस अधिकारी की नियुक्ति भारतीय वन सेवा में की है, वहीं एक अन्य एचसीएस अधिकारी के नियुक्ति के आदेश भी जारी किए है.
यह भी पढ़ें: Watch: भगोड़े अमृतपाल के सहयोगी पपलप्रीत को अमृतसर एयरपोर्ट लेकर पहुंची पंजाब पुलिस, कल हुई थी गिरफ्तारी